जब नन्दी और डीएम के सामने ही जमीन पर बैठ गए पत्रकार!

300
  • कार्यक्रम के दौरान जिला प्रशासन द्वारा की गई उपेक्षा पर जताई कड़ी नाराजगी
    रायबरेली। सरकारी कार्यक्रमों की जानकारी न देने और उचित सम्मान न मिलने के कारण पत्रकारों ने जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ और जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के सामने जमीन पर बैठकर विरोध-प्रदर्शन किया। पत्रकारों के जमीन पर बैठते ही कार्यक्रम में अफरा-तफरी मच गई। सलोन के भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने जहां हाथ जोड़कर पत्रकारों की मान मनौव्वल की, वहीं जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मातहतों को पत्रकारों के बैठने की उचित व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। हालांकि इन सबके बीच जिले के प्रभारी मंत्री नंदी का अपनी कुर्सी पर बैठे रहना चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला शहर के फिरोज गांधी डिग्री कालेज के आॅडिटोरियम में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान का है। योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित करने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में जब कवरेज के लिए दर्जनों पत्रकार पहुंचे तो वहां उनके बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी। करीब 20 मिनट तक पत्रकार खड़े रहे और इसके बाद भी जब जिला प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो पत्रकार कार्यक्रम के दौरान ही जमीन पर बैठ गए और विरोध- प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के इस विरोध-प्रदर्शन को देख चिला प्रशासन की नींद उड़ गई। फौरन जिलाधिकारी ने मातहतों को पत्रकारों को उचित सम्मान दिलाने के निर्देश दिए और डीएम खुद अपने से कुर्सी से उठकर मीडिया से बात करने के लिए आए। इसके बाद भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी ने हाथ जोड़कर पत्रकारों से माफी मांगी और कहा कि भविष्य में ऐसी भूल नहीं होने दी जाएगी। भाजपा विधायक ने जिला प्रशासन को भी निर्देशित किया कि ऐसे सरकारी कार्यक्रमों के दौरान पत्रकारों के बैठने की उचित व्यवस्था करें और साथ ही उन्हें पूरा सम्मान दें। पत्रकारों ने जमीन पर बैठकर ही कार्यक्रम का कवरेज किया और फिर वापस चले आए। जिले का प्रभारी मंत्री होने के नाते नंदी से मीडिया को अपेक्षा थी कि वह कुछ हस्तक्षेप करेंगे लेकिन वह तो अपनी कुर्सी से टस से मस भी नहीं हुए। पत्रकार इसे लोकतंत्र के चैथे स्तंभ का अपमान बता रहे हैं।

Previous articleएक करोड़ के सांप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, बेचने के लिए जा रहे थे मुंबई
Next articleफेसबुक पर अपत्तिजनक टिप्पणी से भड़के कांग्रेसी, एसपी से शिकायत