सलोन रायबरेली-मोदी सरकार ने भले ही मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक के दंश से बचाने के लिए तीन तलाक विरोधी कानून बनाया है, लेकिन आज भी मुस्लिम महिलाएं तीन तलाक का दंश झेल रही हैं। ताजा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा खतियारा गांव का है।जब सात समंदर पार दुबई में बैठे पति ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर पत्नी को वाट्सअप पर मैसेज कर तीन तलाक दे दिया।पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।क्षेत्राधिकारी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।सलोन कोतवाली के ग्राम सभा खतियारा गांव की रहने वाली राबिया बानो शनिवार को क्षेत्राधिकारी सलोन कार्यालय पहुँची।तीन तलाक पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी शादी चार वर्ष पूर्व मोहम्मद मुस्तकीम पुत्र मोहम्मद उस्मान के साथ हुई थी।निकाह के बाद उस्मान दुबई काम करने चला गया।शादी के बाद से ससुराल जनो द्वारा लगातार उसके मायके वालो से दहेज में जितना रकम मांगते गए।उसके मायके वाले देते गये।इस दौरान जब मायके वालों ने पैसे देने से मना कर दिया तो उसकी सास नजमा बानो, ननद रईसा बानो व सुल्ताना देवर इसराइल के बहकावे में आकर उसके पति मुस्तकीम ने 17 नवम्बर को दुबई से वाट्सअप के जरिये तीन तलाक दे दिया।तीन तलाक पीड़िता ने क्षेत्राधिकारी को यह भी बताया कि एक महीने से कोतवाली के चक्कर काटते काटते वो थक गई थी।क्षेत्राधिकारी विनीत सिह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर तीन तलाक का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया गया है।और भारत सरकार से आरोपी का बीजा निरस्त करने व आरोपी को जेल
भी भेजा जायेगा।
अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट