जब पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री

132

डलमऊ (रायबरेली)। डलमऊ पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री एक को भेजा जेल । डलमऊ पुलिस की कुशल कार्य शैली की वजह से क्षेत्र में एक अवैध पटाखा फैक्टरी का भंडाफोड़ हुआ है जिसमें काफी तादाद में अवैध पटाखा सामग्री बरामद हुई है पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कंधरपुर निवासी इसरार पुत्र अजमल गांव में अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री डाल रखी थी जिसमे वह काफी मात्रा में पटाखा बना रखा था । पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही की। इस दौरान लगभग 5 बोरी से अधिक पटाखे और काफी मात्रा में बारूद बरामद हुआ । पुलिस द्वारा आरोपी से पटाखा फैक्ट्री सम्बन्धित अभिलेख मांगने पर कोई अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए। इस दौरान कोतवाली प्रभारी श्री राम ने क्षेत्रीय दरोगा कुशल सिंह सेंगर की तहरीर पर अवैध पटाखा बना रही युवक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उस युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ऐसे ही डलमऊ क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हैं जिसमे आने वाले वक्त में डलमऊ पुलिस द्वारा क्या कार्यवाही की जाएगी वह देखना बाकी है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleजब पूरे परिवार ने गाय के लिए मुंडवाया सर, बाल मुडवाकर बैठे दाग पर
Next articleडलमऊ लेखपाल संघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन