जब पूरे परिवार ने गाय के लिए मुंडवाया सर, बाल मुडवाकर बैठे दाग पर

34

27 को होगा गाय माता का तेरहवीं संस्कार

लालगंज (रायबरेली)। जनपद मे होने जा रहे अद्भुत आयोजन का पहला कार्यक्रम किया गया ।

दरअसल लालगंज क्षेत्र के चांदा गॉव निवासी राममिलन शर्मा अपनी गाय का तेरहवीं का संस्कार करने जा रहे है ।जिसमे हर कार्यक्रम ठीक उसी तरह होगा जैसे एक इन्सान का होता है । दरअसल राम मिलन के पास ये गाय 16 वर्ष से थी जिसके प्रति उनका इतना लगाव हो गया कि वो अपने परिवार का एक सदस्य मानते थे ।24 जनवरी 2019 को गाय माता का देहांत हो गया जिसके बाद उन्होने पूरे रीति रिवाज के साथ गाय को कफन के साथ दफन किया । उसके बाद अब 27 सितम्बर को उन्होने एक तेरहवीं संस्कार का आयोजन किया है जिसमे आज दसवां था । जिसमे राममिलन परिवार सहित मुण्डन कराया व बकायदें दाग भी बैठें ।। अब 27 को तेरहवी है जिसमे सम्पूर्ण जिले मे कार्ड बांटे गए हैं ।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसाहब दबंग हमारी ही जमीन पर कब्जा करने नहीं दे रहे
Next articleजब पुलिस ने पकड़ी अवैध पटाखा फैक्ट्री