सलोन (रायबरेली)। सलोन तहसील क्षेत्र में झमाझम बारिश और तेज हवा के कारण कई स्थानों पर धान की फसल गिर गई। फसल लगभग पक कर तैयार है, ऐसे में चावल की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।
सलोन क्षेत्र के किसान आलू की मिट्टी पलीत होने से पहले ही परेशान है। ऐसे में धान की फसल से उन्हें काफी उम्मीद थी। लेकिन तीन दिनों से ही रही बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी। आलम यह है कि खेतों में इन दिनों फसल पक कर तैयार हो चुकी है। जिसकी कटाई का समय भी नजदीक आने वाला है। ऐसे में बरसात होने से जहां धान की फसल प्रभावित हुई है, वही चावल की गुणवत्ता पर भी असर पडने की आशंका जताई जा रही है। यदि चावल की गुणवत्ता खराब हुई तो मंडी में किसानों को इसका बेहतर लाभ नहीं मिल सकेगा। ऐसे में किसान प्रार्थना कर रहे हैं कि अब बरसात न हो।ग्राम सभा अमरुपुर निवासी किसान शिवबालक बेला देवी ने बताया कि जमीन पर गिरी फसल ना इंसानों के लिए रह गई ना ही जानवरो के लिए।पूरी मेहनत और बरसाती पानी ने फसल
को चौपट कर दिया है।
प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट