जब बिजली ही बिजली कर्मचारी के लिए बन गई यमराज

375

करंट की चपेट में आने से संविदा कर्मी झुलसा मौत

ऊंचाहार रायबरेली
क्षेत्र के कबीर चौराहा ऊंचाहार पर लाइन फाल्ट ठीक कर रहा संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई मामला रविवार सायं करीब 4:00 बजे का है जब कोतवाली क्षेत्र के निरंजनपुर मनीरामपुर के रहने वाले बिजली संविदा कर्मी शिवराज 28 कबीर चौराहा के पास लाइन फाल्ट ठीक करने के लिए जैसे ही बिजली के खंभे पर चढ़ा और बिजली के तार को हाथ लगाया बिजली चालू होने के कारण वह तारों में चिपक गया काफी देर तक वह तार में ही चिपका रहा जब लोगों की नजर पड़ी तो बिजली विभाग के अधिकारियों को दूरभाष के जरिए अवगत कराया गया इसके बाद लोगों की मदद से युवक को खंभे से नीचे उतारा गया इसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऊँचाहार लाया गया जहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया उधर मामले में अवर अभियंता लालमणि वर्मा का कहना है कि टाउन की लाइन का सिडडाउन लेकर जमुनापुर लाइन पर काम कर रहा था इस वजह से या घटना घटी उधर युवक की मौत पर घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब सगी बहने कूद गई नहर में कारण था ये
Next articleकायाकल्प योजना के अंतर्गत संकल्प फाउंडेशन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में करवाया वृक्षारोपण