रायबरेली- उत्तर प्रदेश में यशस्वी कहे जाने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश में अपराध को खत्म करने और जीरो टॉलरेन्स की बात करते हों लेकिन हकीकत इससे कहीं अधिक इतर है । प्रदेश में आए दिन कोई न कोई बड़ी घटना घट जाना एक आम बात है लेकिन अब प्रदेश में अधिकारी भी सुरक्षित नही रहे ।
मामला रायबरेली जिले का है जहां पर बीती जिला विद्यालय निरीक्षक के सरकारी आवास पर आए अज्ञात हमलावरों ने न सिर्फ दरवाजे को तोड़ने की कोशिश करी बल्कि जिला विद्यालय निरीक्षक के दरवाजा न खोलने पर जान से मारने की धमकी दी और पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए ।
बतौर जिला विद्यालय निरीक्षक माने तो बीती रात कुछ लोगो ने उनके फील्ड हॉस्टल स्थित सरकारी आवास पर दस्तक दी और दरवाजे पर धक्का देने के साथ ही अपशब्दों का प्रयोग करने लगे । जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा दरवाजा न खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी । जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा पुलिस को सूचना देने पर पुलिस के पहुँचने से पहले ही सभी फरार भी हो गए । जिला विद्यालय निरीक्षक ने पुलिस को तहरीर देते हुए सुरक्षा की मांग भी की है और एक वित्त पोषित विद्यालय की प्रबंध समिति के चुनाव से संबंधित लोगो पर इस पूरी घटना को अंजाम देने का शक भी जाहिर किया ।
पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक से बात करने पर बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक ने तहरीर दी है एफआईआर दर्ज की जा रही है और जिन लोगो ओर उन्होंने शक जाहिर किया है उनसे भी पूंछतांछ होगी जिसके बाद सुरक्षा देने की मांग पर विचार किया जाएगा ।
अनुज मौर्य रिपोर्ट