जब व्यापारियों के अध्यक्ष ने ही व्यापारियों के खिलाफ खोला मोर्चा

58

महराजगंज (रायबरेली)। एक ओर जहां कस्बे के व्यापारी, अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर तोड़ फोड़ से परेशान हैं तो वहीं कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल का उपजिलाधिकारी को शुक्रवार को कस्बे में शेष बचे हुए मुहल्ले में अतिक्रमण हटाने का प्रार्थनापत्र देकर एक बार फिर अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर तोड़ फोड़ करने की खुराक दे दी है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष के इस कृत्य से व्यापारी हैरान व परेशान हैं। व्यापारी व छोटे दुकानदार अब यह नहीं समझ पा रहे हैं कि व्यापार मंडल अध्यक्ष हम व्यापारियों के प्रतिनिधि हैं या फिर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के। जबकि व्यापारियों के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हुए तोड़ फोड़ से नाराज़ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर नाराजगी व्यक्त की थी तो वहीं सपा से बछरावां के पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर हुई तोड़फोड़ की हकीकत जानने के बाद प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बताते चलें कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार से उपजिलाधिकारी विनय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह, तहसीलदार विनोद सिंह व अधिशासी अधिकारी पवन किशोर मौ़र्य की अगुवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरु किया गया था जिसमें बुधवार को रंधावा मार्ग व बृहस्पतिवार को सीएचसी के आसपास के पैगंबर नगर, जाकिर हुसैन नगर, गांधी नगर मुहल्ले में चंदापुर चौराहे तक अतिक्रमण हटाने के नाम पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व आवासों पर भारी तोड़ फोड़ की गई जबकि इन मुहल्लों में नगर पंचायत द्वारा ना ही निशान देही की गई और ना ही नोटिस दी गई, जिससे कस्बे के व्यापारियों व आमजन में कार्यवाही के प्रति आक्रोश दिखा। वहीं शुक्रवार को नगर पंचायत ने अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चलाया जिससे परेशान होकर कस्बे के व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू जायसवाल का उपजिलाधिकारी विनय सिंह को अतिक्रमण हटाने का प्रार्थनापत्र देने से व्यापारियों में व्यापार मंडल अध्यक्ष के प्रति नाराजगी दिखी। इससे पूर्व भी व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कस्बे में अतिक्रमण की शिकायत जिलाधिकारी से की थी। कस्बे के चूड़ी व्यापारी जैनुल आबदीन ने तो यहां तक कहा है कि व्यापार मंडल अध्यक्ष हम व्यापारियों के प्रतिनिधि हैं या फिर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के। कपड़ा व्यापारी सुधीर साहू व्यापारियों पर जेसीबी चलवाकर व्यापार मंडल अध्यक्ष ने नगर पंचायत की चाटुकारिता की है। व्यापारी इसका मुंह तोड जवाब देंगे।

अनुज मौर्य /अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार तीन लोगों को पहुँचाया अस्पताल
Next articleदबंगों द्वारा भूमि धरी जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा, जिम्मेदार मौन