दबंगों द्वारा भूमि धरी जमीन पर किया जा रहा अवैध कब्जा, जिम्मेदार मौन

67

बछरावां (रायबरेली)। एक तरफ जहां सरकार एंटी भू माफिया टास्क फोर्स चलाकर सरकारी और गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे रोकने की पुरजोर कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दबंगों द्वारा लोगों की भूमिधरी एवं सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे लगातार जारी हैं। मामला बछरावां नगर मे गांधी विद्यालय के सामने शांति नगर में करोड़ों की बेशकीमती जमीन जिस पर गाटा नंबर 280/2 रकबा लगभग 1 बीघे पर अवैध कब्जा हो रहा था। इसकी शिकायत थाना दिवस में चंद्र प्रकाश पुत्र स्वर्गीय डॉक्टर शिवराज निवासी मोहल्ला कैथन टोला बछरावां ने फरियाद लगाई। अपनी फरियाद में बताया कि मैं अपने परिवार की गुजर-बसर के लिए लगभग 10 साल से मथुरा में प्राइवेट नौकरी करके गुजारा कर रहा हूं। मेरे परिवार जनों द्वारा मुझे सूचित किया गया कि गांधी विद्यालय के सामने वाली जमीन पर कब्जा हो रहा है।तब मैं वहां से आया। आज मैं सुबह जब 9:00 बजे मैं अपनी जमीन पर गया तो वहां पर धड़ल्ले से निर्माण कार्य जारी था। तब मैंने 100 नंबर डायल किया और विपक्षी द्वारा मौके पर लगभग एक दर्जन लोगों के साथ आकर हम लोगों को धमकाने लगे कि तुम्हारा यहां कुछ नहीं है यह हमारी जमीन है। तब थाना बछरावां गए जिस पर थाना प्रभारी रवेंद्र सिंह को अपने दस्तावेज दिखाएं और विपक्षी से थाना प्रभारी द्वारा दस्तावेज मांगने पर उन्होंने एक नान रजिस्टर्ड वसीयत दिखाई और उन्होंने कहा कि मैं और कागज आप नहीं दिखाऊंगा बाकी कागज में कोर्ट में दिखाऊंगा। वाद विवाद को लेकर विपक्षी लक्ष्मी पत्नी राजेंद्र कुमार बाजपेई निवासी जलालपुर विकासक्षेत्र बछरावां रायबरेली को 107 /16 में पाबंद किया गया। और जो भूमिधरी जमीन के मालिक थे चंद्र प्रकाश अनूप लाल और रामविलास विकलांग पुत्रगण स्वर्गीय डॉक्टर शिवराज और राहुल पुत्र स्वर्गीय धर्मेंद्र इन लोगों को धारा 151 के तहत कार्यवाही की गई।

रिपोर्टअनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह

Previous articleजब व्यापारियों के अध्यक्ष ने ही व्यापारियों के खिलाफ खोला मोर्चा
Next articleमोहनलालगंज पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार