जमीनी विवाद को लेकर दबंगों ने मचाया उत्पात

33

डलमऊ रायबरेली- डलमऊ क्षेत्र के नरहरपुर ग्राम में अचानक उस समय एक विवाद ने जन्म ले लिया जब उसी गांव के राम भजन नामक व्यक्ति जो कि जमीन पर दुकान रखे हुए थे उनका पिछले 10 वर्षों से कब्जा उस जमीन पर है लेकिन गांव के ही दबंग पिंकू, ललित, उमेश, रमेश ,पुन्नू नामक युवकों ने जाकर वहां उत्पात मचाना शुरू कर दिया और सभी ने मिलकर उनके दुकान सामानों को बिखरा दिया और इधर-उधर फेंक दिया और कहा कि यहां से यह सब हटा लो नहीं तो तुमको इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा राम भजन ने बताया कि यह मामला न्यायालय में चल रहा है इस जमीन का लेकिन इस जमीन पर पिछले वह पिछले 10 वर्षों से काबीज है लेकिन आज दोपहर में इन सब लोगों ने मिलकर हमारी सारी दुकान की सामान फेंका व गल्ले में रखा ₹20000 भी ले लिया। राम भजन ने बताया कि यह सब सरहंग किस्म के व्यक्ति हैं और मुझे इन सभी से जान का खतरा है और लगातार मुझे परेशान करते रहते हैं रामबचन ने परेशान होकर प्रार्थना पत्र डलमऊ कोतवाली में देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है डलमऊ थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया प्रार्थना पत्र के बाबत मामले की जांच करा कर जो दोषी होगा उस पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी l

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleछत से गिर कर अधेड़ की हुई दर्दनाक मौत
Next articleनहर की पटरी में महिला की हत्या कर शव फेंका