जय बजरंगबली जयकारे के साथ विशाल भंडारे में हजारों भक्तों ने छका प्रसाद

228

ऊँचाहार क्षेत्र के सवैया तिराहा में बड़े मंगलवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन नव दुर्गा पूजा समिति सवैया तिराहा व व्यापारियों के सहयोग से किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम बजरंगबली की मूर्ति में दीपो दान कर बजरंगबली के जयकारे के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया भंडारे में सबसे पहले शरबत तरबूज भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया गया इसके बाद भंडारे में छोला, चावल ,पूरी, हलवा आदि भक्तों को प्रसाद के रूप में बाटा गया हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया यह विशाल भंडारा कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से देर शाम तक चलता रहा जिससे आने जाने वाले राहगीरों, दुकानदारों व क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया दिन भर बजरंगबली के जय जयकार व गानों के साथ वातावरण बजरंगबली मय हो गया कार्यक्रम में पवन कुमार गुप्ता, देशराज मौर्य, पारसनाथ गुप्ता, बबलू अग्रहरी, जेपी शुक्ला, विनोद कुमार गुप्ता, रामरतन मौर्य, सुरेंद्र बहादुर सिंह, कमल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भंडारे में अपना सहयोग प्रदान किया इसी तरह जमुनापुर चौराहा पर बड़े मंगलवार के दिन भंडारे का आयोजन किया गया इसमें पूड़ी, सब्जी, शरबत आदि को प्रसाद के रूप में बांटा गया इसी तरह ऊँचाहार, बाबूगंज में भी भंडारे का आयोजन किया गया जहां पर पूड़ी ,सब्जी ,नुक्ती, शरबत आदि को प्रसाद के रूप में बांटा गया जिसमें व्यापारियों व क्षेत्रीय लोगों ने बढ़-चढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया।

अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिरनांवा  बवाल के दो आरोपी जेल भेजे गये
Next articleग़मगीन माहौल में निकला हज़रत अली के तबूत का जुलूस