रायबरेली। विकास खण्ड के परमानपुर चैराहे के पास युवा समाजसेवी शैलेन्द्र यादव के सौजन्य से क्षेत्र के 30 दिव्यांगों और विधवा महिलाओं को जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने कंबल वितरित किया। भैदपुर, अकोहरिया, लम्बुई और पूरे गोसाई आदि गांवों के दर्जनों युवाओं को क्रिकेट किट के साथ अन्य खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य वीरेन्द्र यादव ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रायबरेली की इस पावन धरती से आरपी सिंह जैसे बड़े नाम भी क्रिकेट की दुनिया में जिले को अलग पहचान दिला चुके हैं। उड़नपरी सुधा सिंह भी इसी माटी से जुड़ी हुई हैं। कार्यक्रम में पूर्व बीडीसी बाबूलाल यादव ने कहा कि ऐसे आयोजन के लिए आयोजक बधाई के पात्र हैं। जरूरतमंदों को इसी भीषण ठंड में कम्बल का वितरण किया जाना जिला पंचायत सदस्य की नेक एवं सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के आयोजक शैलेन्द्र यादव ने आए हुए सभी अतिथियों को पुष्ट भेंटकर स्वागत और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के असहायों की मदद के लिए आगे आना ही उनका सेवा धर्म है। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व प्रधान मो. युसूफ, मो. शादाब, युवा नेता अर्पित यादव, बधेन अग्रहरि, सरजू मौर्या, आरके यादव, रामकुमार सिंह, राम निहोर तिवारी, मातादीन कोरी, प्रधान बचान सरोज, लल्ला पटवा, डा सुरेन्द्र सिंह, अमीर अली, संजय, अजय गुप्ता, गोलू, रूबी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।