विद्यालय में योग शिविर का किया गया आयोजन

40

डलमऊ (रायबरेली)। विकासखंड डलमऊ के ज्योतिबा राव फूले विद्यालय सराय लखनी में परोपकार जन कल्याण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हुआ योग शिविर काफी संख्या में छात्र अध्यापक रहे मौजूद विदित हो कि विकासखंड के बरारा बुजुर्ग में संचालित परोपकार जन कल्याण सेवा संस्थान के योगाचार्य आनंद गुप्ता के द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों में नित्य योग शिविर का आयोजन करके छात्रों व अध्यापकों को योग के प्रति जागरूक करने एवं योग के द्वारा शरीर को निरोग एवं स्वस्थ रखने के तरीके प्राणायाम के द्वारा कराया जाता है इसी क्रम में गुरुवार को ज्योतिबा राव फुले विद्यालय में तीन तीन दिवसीय योग शिविर के प्रथम दिन छात्रों को योग के विषय में जानकारी देते हुए योगाभ्यास कराया गया शिविर का प्रारंभ प्रधानाचार्य प्रेम बहादुर सिंह के द्वारा विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया लगभग 2 घंटे चले शिविर में योग आचार्य ने छात्रों को कपालभाति अनुलोम विलोम वज्रासन सहित कई लोगों का अभ्यास करवाया इस मौके पर भारी संख्या में छात्र व अध्यापक उपस्थित रहे ।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous article151 दंपत्ति जोड़ों का कराया गया सामूहिक विवाह
Next articleपराली क़े नाम पर कृषकों का उत्पीड़न कर रही भाजपा सरकार-राम लाल अकेला