जल भराव की समस्या का निराकरण न होने से ग्रामीणों में रोष

30

मोहनलालगंज (लखनऊ)। संकट मोचन मंदिर मौरावा रोड पर पी डब्ल्यू डी विभाग की लापरवाही के कारण जलभराव से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है मोहनलालगंज से मौरावा जाने वाले मार्ग कस्बा में संकट मोचन मंदिर, अधिशासी अभियंता कार्यालय विद्युत एवं ग्राम सचिवालय को जाने वाले मार्ग में जलभराव समस्या काफी समय से रहती है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसील दिवस से लेकर उच्चाधिकारियों तक कीथी लेकिन लेकिन अभी तक कोई हल नहीं निकल सका ग्रामीणों ने पुनः उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज सूर्यकांत त्रिपाठी से लिखित शिकायत कर जल निकासी व्यवस्था के लिए कहा था मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी खंड विकास अधिकारी भोला नाथ कनौजिया एवं प्रधान प्रतिनिधि सुजीत कुमार पांडे सचिव राज करन के साथ संकट मोचन मंदिर का भौतिक निरीक्षण किया था सड़क किनारे बने तालाब में लबालब कचरा भरा था जिसे खंड विकास अधिकारी से तत्काल साफ कराने के निर्देश दिए थे , मोहनलालगंज से सिसेंडी जाने वाली सड़क को क्रास करने वाली बीच में पीडब्ल्यूडी विभाग की पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण जल निकासी नहीं हो पाती है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिया एवं तालाब पर मकान बनने से वहां पर जलभराव समस्या हो रही है तालाब की मिट्टी एवं कचरा निकलवाकर ग्राम प्रधान एवं सचिव ने तालाब तो साफ करवाया परंतु पी डब्ल्यू डी की पुलिया धसने के कारण फिर से जलभराव हो गया उपजिला धिकारी ने बताया कि अधिशासी अभियंता पी डब्ल्यू डी से पुलिया खुलवाने के लिए कहां गया था परंतु अभी तक पुलिया नहीं खुल पाई जबकि ग्राम पंचायत द्वारा पुलिया के बगल सड़क किनारे नाला खुलवाने का प्रयास किया गया तो पी डब्ल्यू डी विभाग ने रोक लगा दी थी ,एस डी एम सूर्य कांत त्रिपाठी ने कहा कि पी डब्ल्यू डी विभाग से शीघ्र पुलिया खुलवाने का प्रयास किया जाएगा ।

धीरेंद्र बहादुर सिंह रिपोर्ट

Previous articleबलात्कारियों को संरक्षण दे रही योगी सरकार – ओपी यादव
Next articleस्वच्छता के प्रति वॉल पेंटिंग के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक…