सलोन रायबरेली।सरकारी व गैर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेधारियों पर लगातार चलाए जा रहे अभियान से जहां भू माफियाओं के सितारे गर्दिश में है वहीं राजस्व विभाग के खाऊ कमाऊ पूतो पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। सलोन थाना क्षेत्र के गौवा बाजार की बेश कीमती जमीन पर हो रहे धड़ल्ले से अवैध कब्जे को लेकर सख्त हुई जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने क्षेत्रीय लेखपाल राघवेंद्र मौर्या को निलंबित करने का आदेश एसडीएम सलोन आशीष सिंह को दिया है। साथ ही सरकारी जमीन को एक सप्ताह के अंदर मुक्त कराने की बात एसडीएम से कही है।बताते चले की सलोन में भू माफियाओ का आतंक इस कदर हावी है कि बेष कीमती जमीनों पर दबंगई के बल पर अवैध कब्जे का सिलसिला बदस्तूर जारी है।हाल ही में सीडीओ की गाड़ी रोकर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद की थी।
अनुज मौर्य /प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट