प्रतापगढ़
कोविड-19 एल-1 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर लालगंज में कोरोना संक्रमित 10 मरीज हुये स्वस्थ्य
जिलाधिकारी ने डा0 रूपेश कुमार ने आज कोविड-19 एल-1 हास्पिटल ट्रामा सेन्टर लालगंज, गेहूॅ क्रय केन्द्र लालगंज एवं सगरा सुन्दरपुर का निरीक्षण किया। ट्रामा सेन्टर लालगंज के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी अरविन्द गुप्ता से जानकारी ली तो बताया गया कि 10 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा था जिनकी रिपोर्ट परीक्षण हेतु भेजी गयी थी और सभी की रिपोर्ट आज निगेटिव प्राप्त हुई है। अस्पताल में भर्ती मरीजों को उनके घर भेजने हेतु डिस्चार्ज करने की कार्यवाही की जा रही है, डिस्चार्ज होने के बाद सभी लोगों को एक सप्ताह हेतु होम क्वारेन्टाइन में रहना होगा। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि मरीजों के अस्पताल से डिस्चार्ज होने के पश्चात् पूरे परिसर की साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन का कार्य किया जाये जिससे भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर फिर से ट्रामा सेन्टर में कोरोना पाजिटिव मरीजों का ईलाज किया जा सके। इसी दौरान जिलाधिकारी डाक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ हेतु बनाये गये क्वारेन्टाइन सेन्टर एवं किचेन का भी निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने गेहूॅ क्रय केन्द्र लालगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी से गेहूॅ खरीद की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि 10 हजार कुन्तल खरीद हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके सापेक्ष अब तक केन्द्र पर 5 हजार कुन्तल गेहूॅ की खरीद की गयी है जिस पर जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी को गेहूॅ खरीद के कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने केन्द्र पर रखे गये गेहूॅ की बोरियों का इलेक्ट्रानिक मशीन से तौल कराया तथा मशीन की जांच हेतु बाट के माध्यम से भी वजन किया गया, जो सही पाया गया। इसी प्रकार गेहूॅ क्रय केन्द्र सगरा सुन्दरपुर के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने केन्द्र प्रभारी से गेहूॅ खरीद के प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि 10 हजार कुन्तल का लक्ष्य निर्धारित है जिसके सापेक्ष अब तक 4467 कुन्तल की खरीद की गयी है। गेहूॅ खरीद की धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये जनपद के समस्त केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन 10 किसानों से सम्पर्क कर गेहूॅ विक्रय हेतु प्रेरित करें जिससे शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हो सके और किसान भाईयों को उनके उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी लालगंज डी0के0 प्रसाद, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट