जिला पंचायत व वार्ड सदस्यों का चुनाव 12 जून को

102

डलमऊ रायबरेली – डलमऊ तहसील क्षेत्र के पंचायत उपचुनाव की तैयारियां चल रही हैं 83 बूथों पर होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां कर ली है त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संपन्न होने के पश्चात विकासखंड डलमऊ की 76 ग्राम पंचायतों में से 314 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त रह गए थे जहां पर किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया था वही डलमऊ प्रथम से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य की मृत्यु के बाद पद रिक्त हो गया था जिनके उपचुनाव में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है 314 वार्ड सदस्यों के नामांकन के बाद 13 ग्राम पंचायतों के 18 वार्ड सदस्यों के लिए मतदान होगा जहां पर उम्मीदवार आमने-सामने हैं जबकि 296 पदों पर एक-एक नामांकन होने की वजह से निर्विरोध तय माना जा रहा है 18 वार्ड ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के लिए 1 से अधिक नामांकन होने की वजह से 12 तारीख को मतदान होगा उपजिलाधिकारी डलमऊ विजय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत सदस्य व एक जिला पंचायत सदस्य के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए 83 बूथ बनाए गए हैं जिन पर मतदान होगा मतदान की तैयारियां पूरी की जा रही हैं

इन ग्राम पंचायतों में डाले जाएंगे वोट

ग्राम पंचायत के रिक्त 314 वार्ड सदस्यों के लिए 18 पदों पर होने वाले मतदान में ग्राम पंचायत पखरौली, करकसा ,लोदीपुर उतरावा ,उबरनी, हसनापुर ,बरस ,कोरौली दमा, बांसी परान, कुड़वल ,गोविंदपुर भीरा, अदीलाबाद, देवली, सराय दिलावर, मैं ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदान कराया जाएगा ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचारागाह पर कब्ज़ा हुए अतिक्रमण पर चला तहसील प्रशासन का हंटर
Next articleअलग-अलग मामले में दो को डलमऊ पुलिस ने भेजा जेल