जिले की बेटी पूनम ने किया रायबरेली का नाम रोशन

145

रायबरेली।  भारत सरकार के उपक्रम में चल रही खेल योजना”खेलो इंडिया”की एकेडमी के प्रशिक्षण कैम्प के लिए जिले की बेटी पूनम पूरे परसाद गुलूपुर निवासी का चयन हुआ है।पूरे प्रदेश से 2 बालिका और 4 बालकों के चयन हुआ है।ये खिलाड़ी 15 से 19 फरवरी 2019 तक भारतीय खेल प्राधिकरण वेस्टर्न सेंटर गांधी नगर गुजरात मे प्रशिक्षण ग्रहण करेंगी। खिलाड़ियों को आने जाने और रास्ते का पूरा खर्च भारत सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।पूनम इसके पहले पिछले माह पुणे महाराष्ट में सम्पन्न हुए “खेलो इंडिया”यूथ गेम्स 2019 में उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग कर चुकी है।ये खिलाड़ी पूर्व मा०विद्यालय पूरे मौहारी के खेल अनुदेशक एवम अंर्तराष्ट्रीय रेफरी सत्य प्रकाश तिवारी की देख रेख में प्रशिक्षण ग्रहण करती है। इस उपलब्धि से पूनम का पूरा परिवार बहुत गदगद है। इस विशेष उपलब्धि से जिला खो-खो संघ अध्यक्ष मुकेश बहादुर सिंह सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, कोषाध्यक्ष राधेश्याम सिंह, माताप्रसाद वर्मा,जिला स्काउट मास्टर शिव शरण सिंह,जिला गाइड कैप्टन निरुपमा बाजपेई, जिला व्यायाम शिक्षिका रेणुशुक्ला, प्रधानाचार्य यशवंत सिंह, देवीशंकर यादव, राघवेंद्र यादव,ईश्वरदीन, नवनीत वर्मा आदि सभी ने बधाई दी।

Previous articleगंगा मंथन प्रतियोगिता पर डीएम ने की बैठक
Next articleयूपी बोर्ड की परीक्षाएं आज से, 10 और 12वीं के 58 लाख छात्र हैं शामिल