जिले में फिर यमराज के रूप में घूम रहे आवारा जानवर, गई बाइक सवार की जान

117

बछरावां (रायबरेली)। बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ फतेहपुर बाईपास मार्ग पर बीती देर रात आवारा सांड़ व बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। ज्ञात हो कि बछरावां थाना क्षेत्र के इचौली गांव निवासी हरिनाम पुत्र रामदीन उम्र 50 वर्ष बीती देर रात पश्चिम गांव थाना बछरावां मे अपनी रिश्तेदारी से होकर मोटरसाइकिल से वापस घर लौट रहे थे तभी लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग से बांदा बहराइच राज मार्ग पर जाने वाले बाईपास पर समोधा गांव के पास पर सड़क पर आवारा घूम रहे सांड ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना बछरावां पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। की खबर जैसे ही गांव परिजनों को मिली कोहराम मच गया पत्नी सहित बेटे अनुराग, धीरेंद्र व बेटी साधना का रो रो कर बुरा हाल है। ग्रामीण वीरेंद्र यादव, जयकरन पाल, रनबहादुर सिंह रन्नू, शशिकांत, गोकरन प्रसाद आदि ने आरोप लगाते हुए कहा है कि क्षेत्र में छुट्टा आवारा जानवरों ने आतंक मचा रखा है। आए दिन यह लोगों को घायल कर रहते हैं अब तक दर्जनों लोग छुट्टा आवांंरा जानवरों के चलते घायल हो गए हैं और कई लोगों की मौत भी हो गई है परंतु शासन प्रशासन द्वारा जानवरों से निजात के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। यह जानवर लोगों के खेतों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग की है कि अतिशीघ्र क्षेत्र के छुट्टा जानवरों को पशुआश्रय स्थलों में रखवाया जाय।

रिपोर्ट अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह

Previous article4060 चावल के दानों से बनायी वृक्षाभूषण की कलाकृति
Next articleबिजली का तार खेत में गिरने से हादसे में झुलसी महिलाओं का हालचाल जानने सिविल हॉस्पिटल पहुँचे कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य