जिले में भैंस चोरों के आतंक के बीच डलमऊ क्षेत्र से दो दर्जन बकरियां चोरी

224

डलमऊ (रायबरेली)। जिले में व्याप्त भैंस चोरों के आतंक के बाद अब डलमऊ कोतवाली क्षेत्र में बकरी चोरों का खौफ ग्रामीणों को सता रहा है। सोमवार की रात को चोरों ने किसान के सहन में बंधी दो दर्जन से अधिक बकरियां पार कर दी। सुबह जब किसान उठा तो मौके पर एक भी बकरी न पाकर वह भौचक्का रह गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।  गौरतलब है कि जिले के मिल एरिया, महाराजगंज, गुरबख्शगंज सहित तमाम थाना क्षेत्रों में इन दिनों भैंस चोरों का आतंक व्याप्त है। वही कोतवाली क्षेत्र के सोन्डांसी गांव में चोरों ने दो दर्जन से अधिक बकरियां उड़ाकर ग्रामीणों के होश उड़ा दिए। गांव निवासी रामपाल पुत्र संकठा ने कोतवाली प्रभारी को तहरीर देकर बताया की घर के सहन पर 26 बकरियां बंधी हुई थी। सुबह जब देखा तो बकरियां खूंटे में नही थी, केवल रस्सियां कटी पड़ी हुई थी। चोरी की वारदात की सूचना हंड्रेड नम्बर को देकर आसपास के इलाकों में खोजबीन की गई लेकिन बकरियों का सुराग नहीं लग सका।कोतवाली प्रभारी लक्ष्मीकांत मिश्र ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच की जा रही है।

रिपोर्ट : मेराज़ अली

Previous articleकिसी भी खेल के दो पहलू हैं हार और जीत : विकास त्रिपाठी
Next articleयहां कूड़े के ढेर और गंदगी के अंबार के बीच बेबस है मोदी का स्वच्छता अभियान