एनटीपीसी पावर प्लांट में यूपीएल के संविदा कर्मियों ने आखिर क्यों कर दी हड़ताल

658

ऊंचाहार रायबरेली
पिछले कई सालों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाला एनटीपीसी ऊंचाहार सोमवार को फिर से सुर्खियों में आ गया जहां पर एनटीपीसी पावर प्लांट में काम करने वाले यू पी एल के संविदा कर्मियों ने हड़ताल किया और एनटीपीसी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को एनटीपीसी ऊंचाहार के यूपीएल के संविदा कर्मियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को एक शिकायती पत्र भेजा

जिसमें संविदा कर्मियों ने एनटीपीसी के ऊपर गंभीर आरोप लगाए बताते चलें कि यू पी एल में काम करने वाले बीटेक एमटेक के लोगों का चयन एनटीपीसी के जॉइंट वेंचर से किया गया है जो परियोजना के अंतर्गत यूपीएल के माध्यम से कार्यों का विवरण किया गया है अब परियोजना के अंतर्गत काम करने वाले यूपीएल के तहत चयनकर्ताओं को ठेकेदारों के माध्यम से काम करवाया जाता है और मानदेय भी ठेकेदारों के माध्यम से दिया जाता है इसी को लेकर चयनकर्ताओं ने एनटीपीसी मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया संविदा कर्मियों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक इसी तरह धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और तब हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम लोग नौकरी से रिजाइन कर देंगे इस मामले में एनटीपीसी के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअपराध नियंत्रण को लेकर सघन गश्ती अभियान चलाने का सलोन कोतवाल ने दिया निर्देश
Next article150 असहाय गरीबों को अमेठी सांसद  स्म्रति ईरानी की तरफ उत्थान सेवा संस्थान द्वारा कंबल वितरण किया गया