150 असहाय गरीबों को अमेठी सांसद  स्म्रति ईरानी की तरफ उत्थान सेवा संस्थान द्वारा कंबल वितरण किया गया

72

डीह रायबरेली
विकास खंड डीह की चार न्याय पंचायत के दर्जनों गांवो में 150 असहाय गरीबों को अमेठी सांसद स्म्रति ईरानी की तरफ उत्थान सेवा संस्थान द्वारा कंबल वितरण किया गया।क्षेत्र के अटावां न्याय पंचायत के घाटमपुर,आशा रसीदपुर,सुनगा,दिलावलपुर,बरुआ ,पदमनपुर बिजौली व खेतौधन न्याय पंचायत के दोहरी,घीसीगढ़,सरांयमानिक,पूरबनायन ,गोपालपुर तथा फागूपुर न्याय पंचायत के हाजीपुर ,मधुकरपुर व पोठई न्याय पंचायत के बेतौरा मझिलहा ,रेवरीसैदपुर में 150 गरीब असहायों को अमेठी की सांसद दीदी स्म्रति ईरानी की प्रेरणा से उत्थान सेवा संस्थान द्वारा कंबल का वितरण किया गया।

उत्थान सेवा संस्थान के प्रभारी सुधांशु शुक्ला ने कहा कि दीदी हमेशा अमेठी के लोगो के बारे में सोचती है और क्षेत्र के विकास के लिए पूरी तरह संघर्ष शील है।कहा कि क्षेत्र में शिक्षा पर जोर देते हुए गोपालपुर गांव के पास पालीटेकनिक कालेज खुलेगा।क्षेत्र की खराब सड़के भी पूरी तरह सुधरेगी।इस मौके पर अनिल कुमार ,मुन्ना ,विश्राम यादव,ज्ञानेन्द्र सिंह ,मोनू कुमार,बाल क्रष्ण शुक्ल ,कप्तान सिंह आदि मौजूद थे।

शम्शी रिजवी रिपोर्ट

Previous articleएनटीपीसी पावर प्लांट में यूपीएल के संविदा कर्मियों ने आखिर क्यों कर दी हड़ताल
Next articleएक ऐसा गाँव जहाँ 6 महीने से किसानों को सरकार की योजनाओं का नही मिला लाभ