रायबरेली। राजनीतिक स्तर पर लम्बे समय बाद आज शहर के राजघाट स्थित उत्सव लान में सपा-बसपा गठबंधन के बैनर तले बसपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री उ.प्र. बहन कुमारी मायावती का 63वां जन्म दिवस ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें 63 किलो का केक काटा गया और मायावती की लम्बी उम्र की कामना की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मुख्य जोनल कोआर्डीनेटर लखनऊ मंडल रामलखन रावत का भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ सपा जिलाध्यक्ष राम बहादुर यादव, बसपा जिलाध्यक्ष बाल कुमार गौतम, सपा के जिला महासचिव मो. इलियास, आरपी यादव, रामप्रसाद यादव, नजीर अहमद, मो. शमशाद चन्द्रराज पटेल के अलावा बसपा में मंडल अध्यक्ष राकेश गौतम, वरिष्ठ नेता अजमेरी खां, विनय सिंह, मो. शब्बीर, गुड्डन श्रीवास्तव, आई जावेद, राम कुमार गौतम, राम बहादुर पासी, फूलचंद्र मौर्य, विजय गौतम, हरमेश पासी, डा. राजकुमार गौतम समेत अनेक बसपा नेताओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हाल ही में बसपा में शामिल हुई डा. भारती पाण्डेय, रवि तिवारी, महेन्द्र दीक्षित, केशरी बाजपेयी व मनीष बाजपेयी ने भी मुख्य जोनल क्वार्डीनेटर का स्वागत किया और बहन कुमार मायावती की लम्बी उम्र की कामना की। कार्यक्रम स्थल बसपाई रंग में सराबोर रहा। वहां लगायी गयी टी.वी. में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती द्वारा जन्मदिन पर जारी अभिभाषण कार्यकर्ताओं को दिखाया सुनाया गया। खुशी में लिल्ली घोड़ी का नृत्य भी हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामलखन रावत ने सभी आये अतिथियों व बसपा जनों का स्वागत किया और कहा कि बहन कुमारी मायावती का जन्मदिन मनाना तभी सार्थक होगा जब आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन को बहुमत हासिल हो और बहन कुमारी मायावती प्रधानमंत्री बनें। सपा जिलाध्यक्ष रामबहादुर यादव ने कहा कि बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन पर गठबंधन के सदस्यों व पदाधिकारियों को संकल्प लेना होगा कि वे गठबंधन को मजबूती प्रदान करें। कार्यक्रम का संचालन बसपा जिलाध्यक्ष बालकुमार गौतम ने किया।