जिस तारीख को हुई थी विवाहिता की शादी उसी तारीख को विवाहिता की हुई मौत

429

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा सलोन देहात के रम्मा का पुरवा गांव में गुरुवार की रात बंद कमरे मेें विवाहिता का शव दुपट्टे से फंदे पर लटका मिला। मायके पक्ष के लोगों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम को भेजा है। पति ने परिवारीजनों पर लगे आरोपों को निराधार बताया है।पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर पति सास ननद और ससुर के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत किया है।सलोन कोतवाली क्षेत्र के रम्मा का पुरवा गांव के रहने वाले रामचन्द्र मौर्य के पुत्र राहुल मौर्य की शादी ग्रामसभा सेंधियापुर की रहने वाली ममता मौर्य पुत्री राम शंकर के साथ बीते वर्ष28 फरवरी को हुई थी।शादी की साल गिरह से ठीक एक दिन पूर्व गुरुवार की शाम लगभग चार बजे विवाहिता ममता(22)अपने बेडरूम के कमरे का दरवाजा बन्दकर बेड के समीप छत पर लगे चुल्ल्ले में दुप्पटे के सहारे फांसी के फंदे पर झूल गई।घटना की जानकारी परिजनों को तब हुई जब मृतका का देवर रोहित(12)दुकान से घर पहुँचा।वही देवर रोहित ने भाभी ममता को आवाज लगाई।लेकिन जब ममता की कोई आवाज नही मिली तो देवर ऊपर अपने भाभी के कमरे में गया।कमरे का दरवाजा बंद था।वही जब दरवाजे से अंदर की ओर झांका तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गया।उसने फौरन घटना की सूचना अपनी चाची और परिजनों को दी।परिजनों ने पेचकस लगाकर दरवाजे की कुंडी खोली।और पुलिस को सूचना दी गई।गांव के लोगो की माने से घटना के समय घर पर कोई नही था।मृतका के देवर ने बताया कि दीदी और भाभी घर पर रहती है।बाकी लोग दुकान चले जाते है।जब वह घर आया तो दीदी आँचल जानवर बांधने गई थी।मौके पर पहुंचे मृृतका के भाई पवन कुमार ने दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति और ससुर को हिरासत में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस हिरासत में पति ने मायके पक्ष के आरोपों को निराधार बताया है।क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह ने बताया कि विवाहिता के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।पीएम रिपोर्ट और फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्यवाही की जायेगी।सलोन कोतवाल बृजमोहन ने बताया कि मृतका के भाई पवन ने की तहरीर ओर पति राहुल ससुर राम चन्द्र ,ननद आँचल और सास शारदा देवी के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleपारिवारिक रंजिश मे चली गोली तीन महिलाए घायल
Next articleबाजार गई युवती के साथ हो गई ये घटना