जिस पेड़ को काट रहा था युवक वही पेड़ युवक के लिए बन गया यमराज

78

नसीराबाद (रायबरेली)। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे नसीराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे नोनार मजरे परैया नमकसार में 40 वर्षी युवक जितेन्द्र सिंह पुत्र स्वर्गीय राम सिंह गॉव के बाहर त्रिभुवन के खेत के निकट सफैदा का पेड़ काट रहा था अचानक पेड़ जितेन्द्र के ऊपर ही गिर पड़ा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि मृतक जितेन्द्र अत्यंत गरीब था और मेहनत मशक्कत करके किसी तरह अपने परिवार की परवरिश कर रहा था। पिछले कई दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड से बचने के लिये उसने गॉव के ही त्रिभुवन सिंह से तापने के लिए लकड़ी मॉगी तब त्रिभुवन ने उसे अपना सफैदा का पेड़ काटकर लकड़ी लेजाने की अनुमति दे दी और यही पेड़ गरीब की मौत का कारण भी बन गयी। मृतक के चार बेटे क्रमशः मिथुन, लक्ष्मण, वीर बहादुरपुर सिंह व सूरज सिंह हैं मृतक की पत्नी सेवीपति ने बताया कि उसके पास कोई मकान भी नहीं है जिसके कारण वह परिवार के साथ पन्नी तान के रह रही है पीड़ित ने बताया कि गॉव की महिला प्रधान सीता देवी से आवास के लिए कहा लेकिन सुनाई नहीं हुयी। सूचना पर नसीराबाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर पी एम हेतु रायबरेली भेज दिया उधर घटना की खबर सुनकर दोपहर बाद क्षेत्रीय लेखपाल कमलेश यादव गॉव पहुंचे और घटना की लिखा पढ़ी कर पीड़ित परिवार को दैवीय आपदा कोष से चार लाख की मदद का आश्वासन दिया ।

अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट

Previous articleनागरिक संशोधन अधिनियम पर मंडल महराजगंज में कार्यशाला का आयोजन
Next articleब्राडबैंड, लैंडलाइन व मोबाइल सेवाएं शनिवार देर शाम से लेकर आजतक नहीं हुई बेहाल