ब्राडबैंड, लैंडलाइन व मोबाइल सेवाएं शनिवार देर शाम से लेकर आजतक नहीं हुई बेहाल

24

सलोन (रायबरेली)। भारत संचार निगम लिमिटेड के ब्राडबैंड, लैंडलाइन व मोबाइल सेवाएं शनिवार देर शाम से ध्वस्त होने के कारण उपभोक्ताओं को दूसरे मोबाइल नेटवर्क का सहारा लेना पड़ा।वंही एसडीओ नीरज यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर स्थित सिविल लाइन में रोड निर्माण के दौरान केबिल काट दी गयी।जिसके कारण उपभोक्ता लगातार 48 घण्टे से दूसरे नेटवर्क से जुड़े रहे।एक तरफ जहा प्राइवेट टेलिकॉम कंपनिया उपभोक्ताओं को हाई स्पीड नेटवर्क पर सस्ता डाटा प्लान के साथ फ्री कॉलिंग देकर रिझाने में लगी हुई है।वही बीएसएनएल का नेटवर्क पिछले 48 घण्टे से गायब है।नगर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, इलाहाबाद बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में सोमवार को सैकड़ों उपभोक्ता अपने काम के चक्कर मे इधर से उधर घूमते नजर आये।वंही इलाके के बीएसएनएल मोबाइल धारक एक दूसरे से नेटवर्क की जानकारी लेते रहे। बीएसएनएल नेटवर्क ध्वस्त होने के बाद सोमवार को लगभग बैंकों का भी काम काज बाधित रहा।बीएसएनएल के नेटवर्क बाधित होने के कारण प्रशासनिक पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के नंबर पर संपर्क स्थापित करने में लोगो को काफी कठिनाई उठानी पड़ी।एसडीओ नीरज यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय पर रोड निर्माण के दौरान केबिल कट गई है।जिसके कारण व्यवस्था बाधित हुई है।उन्होंने बताया कि गड्ढ़े में पानी भी भर गया है।अभी पानी भी नही निकल पाया है।जिसके कारण अभी कितने समय मे नेटवर्किंग व्यवस्था बहाल होगी।यह बताया नही जा सकता।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleजिस पेड़ को काट रहा था युवक वही पेड़ युवक के लिए बन गया यमराज
Next articleसंदिग्ध परिस्थिति में सास बहू की मौत युवक गंभीर