डीह (रायबरेली)। क्षेत्र के सुन्दरगंज चौराहे पर उद्योग व्यापार मंडल (मुरारका गुट) की मासिक बैठक ब्लॉक अध्यक्ष श्रवण कुमार अग्रहरि की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई। बैठक में क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की गई उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि कस्बों व चौराहों पर लगी स्ट्रीट लाइटें केवल शोपीस बनी है जो जल नहीं रही है। इनके न जलने से चोर उचक्के अंधेरे का फायदा उठाकर कभी भी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं, जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो सकता है। बिजली विभाग इन्हें ठीक करवाये जो भी खर्च आएगा हम सभी व्यापारी सहयोग करेंगे। व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद ब्लॉक अध्यक्ष श्री अग्रहरि ने व्यापारियों को अश्वासन दिया कि बहुत जल्द इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा। स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाने के संबंध में जब ब्लॉक अध्यक्ष ने बिजली विभाग के जेई से दूरभाष से संपर्क कर बात किया तो जेई ने दो टूक जबाब दिया कि यह काम हमारे विभाग का नहीं है। यह नगर पालिका या नगर पंचायत नहीं है। यहां जिसने स्ट्रीट लाइटें लगवाई हैं वही ठीक करवाये। जिससे आहत ब्लॉक अध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से कहा कि यदि एक सप्ताह में स्ट्रीट लाइटें ठीक नहीं होती तो तहसील का हम घेराव किया जायेगा। इस मौके पर विवेक अग्रहरि, सतीश सिंह, भानु सिंह, जग प्रसाद अग्रहरि, शिव प्यारे, मो. इमरान (हलवाई), मो. अरमान, सुशील, अशोक, मनोज पाल, शिव शंकर, गौरव, नंद कुमार पाल, रामजी आदि मौजूद रहे।