झमाझम बारिश से खिल उठें किसानों के चेहरे

104

खेत तालाब से लेकर विद्यालय तक लबालब हुए

रायबरेली (लालगंज)- क्षेत्र झमाझम बारिश से खिल उठे किसानों के चेहरे धान की खेती के लिए सोना बनकर बरसे इंद्रदेव धूल भरी हवाओं के साथ झमाझम बारिश लोगों ने ली राहत की सांस मंगलवार को क्षेत्र में धूल भरी हवाओ के साथ हुई बारिश से लोगों ने ली राहत की सांस पिछले हफ्ते से कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे मंगलवार सुबह से ही भयंकर उमस भरी गर्मी और दोपहर होते-होते काले बादलों ने झमाझम बारिश तेज हवाएं चली भीषण गर्मी के बीच मंगलवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश ने क्षेत्रवासियों को कुछ राहत दी है। दो घंटे की तेज बारिश में कई मोहल्ले व क्षेत्र की प्रमुख सडकें लबालब हो गई। बता दें कि सोमवार को आसमान से बरस रही आग के बीच मौसम विभाग ने एक जुलाई से पहले आने के संकेत दिए थे। इस दौरान लोगों को मानसूनी बारिश में भीगने का मौका मिला।

उधर, सोमवार तक गर्म पछुवा हवाओं के झोंके के चलते तपन भरी गर्मी के तेवर जारी रहे तो क्षेत्रीय उमस भरी गर्मी में तपते रहे। बारिश की वजह दिन ब दिन बढता हुआ तापमान रहा। बारिश होने से जहां लोगों को उमस भरी गर्मी में कुछ राहत मिली वहीं किसानों के चेहरे भी खिल उठे।आपको बता दें कि मौसम विज्ञानियों ने एक जुलाई से पहले जबरदस्त बारिश होने के संकेत दिए थे। गर्म पछुवा हवाओं के जोर से इधर तपन संग तापमान बढ रहा है, लेकिन अब सोमवार मंगलवार से मौसम राहत देने के मूड में है। क्षेत्र में मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। मानसून में हो रही देरी के चलते किसान धान की रोपाई को लेकर काफी चिंतित हो उठा था। बारिश ना होने से धान की बेढ जहां सूख रही थी वहीं उसे अनेक रोगों ने अपने चपेट में ले लिया था। बारिश ना होने से खेत की अग्रिम जुताई भी नहीं हो पा रही थी और सबसे बड़ी चिंता की बात यह थी कि जलस्तर काफी नीचे पहुंच जाने से किसानों की बोरिंग भी लगभग जवाब दे चुकी थी। जिससे खेती करना बिना बारिश मुश्किल हो चुका है। यहां तक कि क्षेत्र में कई जगह जलस्तर घट जाने से हैंडपंप भी जवाब दे रहे हैं जिससे लोगों के समक्ष पीने के लिए पानी का संकट खड़ा हो गया था।लगातार बारिश होने से जलस्तर बढने की संभावना प्रबल हो जाती है। फिलहाल मानसून की दस्तक से लोगों ने राहत की सांस ली।किसानों के कामकाज में तेजी आएगी।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleजीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से गुम हुई बच्ची को मां से मिलवाया
Next articleशासन ने दिया नजराना,जरूरत पर 1090 हैं मिलाना।