शासन ने दिया नजराना,जरूरत पर 1090 हैं मिलाना।

79

बालिका सुरक्षा जागरूकता का था कार्यक्रम।

खीरों(रायबरेली)।यूपी सरकार की पहल पर बालिकाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत मंगलवार को माँ आनंदी देवी परिसर में बालिकाओं की जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में पहुंची जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि बेटियों को किसी भी तरीके से अब डरने और सहने की जरूरत नहीं है सरकार इसके लिए बहुत ही कड़े कानून बनाई है उन्होंने कहा कि बेटियों को किसी से डर कर पढ़ाई को नहीं छोड़ना है बेटियां नए भारत की नीव हैं अगर उन्हें कोई डराता धमकाते या फिर कोई अश्लीलता करता है तो उसकी शिकायत महिला हेल्पलाइन नंबर, डायल हंड्रेड या फिर 1090 पर करें उसको पकड़वाने में सहयोग करें जिससे वह दोबारा कोई हरकत ना कर सके,कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि सरकार बेटियों,महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सजग है किसी भी तरीके से महिलाओं को बेटियों को गुंडों,अराजक तत्वों से डरने की जरूरत नहीं है उन्होंने कहा कि अगर आप कहीं रास्ते में भी जा रही हैं तो किसी भी प्रकार की अश्लीलता ना सहन करें क्योंकि आपके सहन के कारण ही उसका मनोबल बढ़ता है ऐसी दशा में आप 181, डायल हंड्रेड या 1090 पर इसकी शिकायत करें जिस पर आपको तुरंत सुरक्षा मिलेगी और यह सभी निशुल्क फोन रहेंगे उन्होंने कहा कि अगर आपको कोई अनजान जगह पर कुछ गड़बड़ी महसूस होती हो तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस तथा घर वालों को दें और ऐसी दशा में रास्ते में पड़ने वाले भीड़-भाड़ वाले स्थान या फिर एटीएम बूथ का सहारा लें क्योंकि अगर वह व्यक्ति गलत करता है तो वह दूर भाग जाएगा,उन्होंनेेेे आश्वस्त किया जनपद में कहीं पर भी बेटियों की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं हो सकता अगर इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधित थानेदार से कुर्सी छिन जाएगी इसके पूर्व क्षेत्र के ही कवि निर्मल प्रकाश श्रीवास्तव ने सरकार की इस योजना पर शानदार कविता पढ़ी..शासन ने दिया है तुमको नजराना,जरूरत पर 1090 नंबर मिलाना,पढ़कर खूब वाहवाही लूटी जिसे लोगों के साथ साथ अधिकारियों ने भी खूब सराहा, कार्यक्रम में पहुंची महिला थानाध्यक्ष ने अपनी टीम व कराटे टीम के साथ बेटियों को सुरक्षा की बारीकियों से अवगत कराते हुए उसका प्रयोग करके भी दिखाया की किसी भी समय आप कैसे निपट सकती हैं कार्यक्रम से पूर्व जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आनंदी देवी इंटर कॉलेज में पौधरोपण भी किया कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी ने कॉलेज की प्रबन्धक रानी मिश्रा को प्रशस्ति पत्र दिया,कालेज के द्वारा स्वागत सम्मान में जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक और जिला विद्यालय निरीक्षक को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामखेलावन दुर्गा शंकर शुक्ला शिवराम सिंह बृजेश शुक्ला रूपेश शुक्ला नमो नारायण शर्मा प्रबंधक पति अश्वनी मिश्रा पिंटू शर्मा प्रधान प्रतिनिधि सर्वेश सिंह रज्जन मिश्रा सहित स्कूलों की छात्राएं,अध्यापक, अभिभावक तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनुज अवस्थी ने किया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleझमाझम बारिश से खिल उठें किसानों के चेहरे
Next articleइस पुल की दिखने लगी है सरिया कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा