झूठी अफवाह फैलाना 3 युवको को पड़ा भारी घर से पहुँच गए सीधे जेल

1264

ऊंचाहार रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के तीन युवकों को व्हाट्सएप से फर्जी अफवाह फैलाना भारी पड़ गया पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके ऊपर कार्यवाही की मामला ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के अरखा का है जहां पर पिछले कई हफ्तों से अफवाह फैलाई जा रही थी कि अरखा गांव में बेल के पेड़ के नीचे मंदिर में पुजारी उन्हीं पंडा सोमवार करीब 4:15 पर सुबह बेलपत्र तोड़ने गए तभी वहां अचानक एक औरत प्रकट हुई औरत को देखकर पुनः भी डर गए उन्हीं को डरा देखकर वह औरत तीन कदम पीछे हट गई और लक्ष्मी जी का रूप लेकर पुनई से बोली कि पृथ्वी पर पाप बढ़ रहा है मैं पाप मिटाने व पापियों का नाश करने के लिए पृथ्वी पर जन्म लूंगी और जो भी यह खबर 21 लोगों को भेजेगा उसकी 7 दिन में मनोकामना पूरी हो जाएगी जो अनदेखा कर देगा उसे कभी सफलता नहीं मिलेगी तभी शालू चौरसिया मीठा पान की दुकान ने 7 लोगों को भेजा उसको सोने से बड़ा हुआ कलस गड़ा मिला और ज्वाला ने 11 लोगों को भेजा उसे 2 लाख रुपए मिल गए साथ ही उस मैसेज में इन तीनों आरोपियों के नंबर भी दिए हुए थे बताते चलें कि यह मैसेज पिछले कई हफ्तों से व्हाट्सएप फेसबुक ट्यूटर सभी जगह पर बिना जांच किए हुए ही फारवर्ड किया जा रहा है जबकि यह सब अफवाह है ऐसी कोई भी मामला अरखा में नहीं पाया गया है पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि यह अफवाह हमने नहीं फैलाई है किसी और ने हमें फंसाने के लिए यह अफवाह फैलाई है हम लोग निर्दोष हैं हमको जब इस मामले की जानकारी हुई तो हमने एक तहरीर भी लिख रखी थी परंतु कोतवाली देने नहीं गए अब यह बात कहा तक सही है या तो जांच में ही पता चलेगी फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleऔर जब एक पिता अपनी बेटी को घर लाने के निकल पड़े इतने लंबे सफर पर ,पढ़े जरूर ये खबर
Next articleएनटीपीसी के द्वारा तहसील परिसर व सीएससी को किया गया सैनिटाइज