नसीराबाद (रायबरेली)। नसीराबाद थाना क्षेत्र के एक महाविद्यालय में पेपर देने आये छात्रो के गाड़ी की डिग्गी में रखा आठ मोबाइल चोरी हो गया।छात्रो ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नही किया है ।
पुलिस का कहना है मामले की जॉच हो रही है। गुरूवार की सुबह नसीराबाद थाना क्षेत्र के राजकली देवी महाविद्यालय लहेंगा में छात्र नितेश कुमार,मुहम्मद आबिद संतोष कुमार,अजीत कुमार मनोज कुमार प्रदीप कुमार,अंकेश रावत ,ब्रजेश सिंह आदि बीए फाइनल तृतीय समाजशास्त्र का पेपर देने आये थे।कालेज में चेकिंग के दौरान सभी छात्रो ने अपना अपना मोबाइल गाडी़ की डिग्गी में ही बाहर रख दिया, जब पेपर देने के बाद छात्र बाहर निकले और गाड़ी की डिगगी खोला तो सभी के मोबाइल गायब थे।छात्रो ने पहले इसकी जानकारी स्कूल के प्रबंधक को दी उसके बाद छात्र नितेश कुमार पुत्र अमरेश कुमार तिवारी निवासी ग्राम माधवपुर पाठक ने थाने में तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी रामराज कुशवाहा ने बताया कि तहरीर मिली है सभी नंबरो को सर्विलांस में लगा दिया गया है।जल्द ही चोर पकड़े जायेगें ।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट