टियां, छात्राओ की सुरक्षा तब संभव है जब वह जागरूक हो:विनीत सिंह

24

महराजगंज (रायबरेली) । क्षेत्र के बावन बुजुर्ग बल्ला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में बालिका सुरक्षा, सशक्तिकरण व जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह द्वारा किया गया । इस दौरान पुलिस विभाग एवं नवोदय विद्यालय द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन कर विद्यालय की छात्राओ को जागरूकता एवं सुरक्षा संबन्धी सुझाव दिए गए ।

इस सुरक्षा एवं जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी विनीत कुमार सिंह ने कहा की महिलाएं, बेटियां, छात्राओ की सुरक्षा तब संभव है जब वह जागरूक हो तथा उन्हें नियम कानून की जानकारी हो । आगे उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जागरूक, सशक्त करना व उनकी सुरक्षा में इजाफा करना है। इस दौरान सीओ ने बालिकाओं को आपातकालीन नंबरों 108,1090,100,112, 1098,10 तथा सीयूजी नंबरों का महत्व व उनकी उपयोगिता को विस्तार से समझाया । कोतवाल लालचंद सरोज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि छात्राएं अपने आप को सुरक्षित कैसे रख सकती हैं, उन्होंने कहा कि किसी भी अपरिचित का फोन आने पर उससे अपनी कोई भी व्यक्तिगत जानकारी ना दे व किसी भी सुनसान जगह पर अकेले न जाए उन्होंने छात्राओं से अपनी आत्मरक्षा के लिए खुद को मजबूत करने के लिए कहा व मजबूत होने के उपाय भी बताए । इस अवसर पर विद्यालय इंचार्ज सपना सिंह, शिक्षिका नीता श्रीवास्तव, आर एफ रसूल, अर्चना यादव, ममता पांडे, प्रिया, पूनम,शिक्षक संतोष मौर्य, अशोक कुमार, उपनिरीक्षक विभाकर शुक्ला, शुभम यादव, छविनाथ सहित काफी संख्या में पुलिसकर्मी, विद्यालय के कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य/अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleवृद्ध महिला को अज्ञात बाइक सवार ने मारी टक्कर ,गम्भीर रूप से घायल
Next articleअब मजनुओं से निपटेंगी बेटियां !