टोल प्लाजा फायरिंग मामले में फरारी काट रहे अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे

122

लालगंज (रायबरेली)। लालगंज क्षेत्र के ऐहार टोल प्लाजा पर रंगदारी माँगने तथा फायरिंग करने की घटना में शामिल 01अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।ज्ञात हो कि कल दिनांक 18 अप्रैल 2019 को वादी लई अहमद पुत्र हनीफ अहमद निवासी ग्राम शकरपुर थाना राजवापुर जिला अमरोहा ने लालगंज कोतवाली में लिखित तहरीर देकर बताया कि मैं ऐहार टोल प्लाजा पर सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हूं, जहां पर टोल प्लाजा पर कार्य अभी हाल में इंद्रदीप कंपनी के द्वारा लिया गया है । जहां पर राघवेंद्र प्रताप सिंह पुत्र हनुमंत बहादुर सिंह निवासी निहत्था थाना खीरो रायबरेली अपने साथियों के साथ पिछले कई दिनों मे जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी देने का दबाव बना रहे थे लेकिन मेरे द्वारा बाहरी होने तथा नौकरी करने की प्रार्थना करके मामला टाला जा रहा था । आज दिनांक 18 अप्रैल 2019 को समय करीब शाम 8 : 45 बजे राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हनुमन्त बहादुर सिंह निवासी ग्राम निहत्था थाना खीरों रायबरेली,प्रदीप सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी दरछूट थाना कन्धई जनपद प्रतापगढ़,दीपक बाजपेयी पुत्र सर्वेश कुमार बाजपेयी निवासी बेहटाकला थाना लालगंज रायबरेली व नरेन्द्र बहादुर पुत्र अज्ञात निवासी लालगंज रायबरेली सफारी गाड़ी वाहन संख्या यूपी 70 ईयू 8084 से तथा शिवम् पुत्र अजात निवासी निहस्था थाना खीरो रायबरेली व पंडित पुत्र अज्ञात निवासी अज्ञात चालक स्विफ्ट बिना नंबर की गाड़ी से टोल प्लाजा पर आये और रंगदारी की मांग करते हुये मेरे साथ मरपीट व गाली गलौज करते हुये फायरिंग की गयी । घटना मे आसपास अफरा तफरी मच गयी।राहगीर एवं कर्मचारी जान बचाकर भागने लगे । सम्पूर्ण घटना क्रम टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद है।

इस सूचना के आधार पर थाना लालगंज में मुकदमा पंजीकृत हुआ था । पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे व्यापक अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 18 सितम्बर 2019 को अभियुक्त नारेन्द्र सिंह पुत्र उमेश बहादुर सिंह निवासी विजयीखेड़ा थाना बिहार जनपद उन्नाव को मुखविरखास की सूचना पर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।इसके पूर्व में राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू पुत्र हनुमन्त बहादुर सिंह निवासी ग्राम निहस्था थाना वीरो रायबरेली,दीपक बाजपेयी पुत्र सर्वेश कुमार बाजपेयी निवासी सरायकुर्मी बेहटाकला थाना लालगंज रायबरेली व प्रदीप सिंह पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह निवासी दरछूट थाना कन्धई जिला प्रतापगढ़ को जेल भेजा जा चुका है।जो जेल में निरुद्ध है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय यादव व मुख्य आरक्षी संतोष कुमार थाना लालगंज रायबरेली शामिल रहे।

अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleसदर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा फरार चल रहे जिला बदर अपराधी दबोचा गया
Next articleदो पक्षों में हुई मारपीट में दो हुए गिरफ्तार