ट्रक-टैम्पो की भिड़ंत में दो की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया हाईवे

175

रायबरेली। ट्रक और टैम्पो में हुई आमने-सामने भिड़ंत में चालक सहित दो युवकों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने रायबरेली-फैजाबाद हाईवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी सदर गोपीनाथ सोनी और एसडीएम सदर भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने मृतकों को मुआवजा व अन्य सहायता देने की मांग की। उपजिलाधिकारी ने जब आश्वस्त किया तो लोग माने और पुलिस को शव को कब्जे में लेने दिया। जानकारी के अनुसार मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुसौती पुल के पास रायबरेली से सवारियां भरकर मोहनगंज की ओर जा रहे टैम्पो को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से टैम्पो चालक नितेश साहू पुत्र रामदयाल निवासी पूरे भगवानदीन मजरे घूराडीह थाना मोहनगंज और परमिंदर सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी मून गांव थाना महाराजगंज की मौत हो गई। जबकि टेंपो में सवार सीमा, सायमा, साधना सहित तीन अन्य घायल हो गए। गंभीर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रायबरेली-फैजाबाद हाईवे जाम कर दिया जाम की सूचना से मिल एरिया पुलिस के हाथ पैर फूल गए और कई थानों का पुलिस बल अधिकारियों को मौके पर भेजना पड़ा। उपजिलाधिकारी सदर और क्षेत्राधिकारी सदर गोपीनाथ सोनी के साथ मौके पर पहुंचे और कानून व्यवस्था को बिगड़ने से बचाते हुए ग्रामीणों की मांगे मानते हुए मृतकों के परिजनों को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। देर रात तक मान-मनव्वल का दौर जारी रहा। इस दौरान एक एंबुलेंस चालक व स्टाफ की भी संवेदनहीनता सामने आई है जो बिना घायलों में मृतकों को अस्पताल पहुंचाए ही वापस लौट गई थी।

Previous articleनहीं रहे एफजी कालेज के पूर्व प्रवक्ता राय विश्वनाथ सिंह
Next articleआईजीआरएस के प्रति संवेदनशील नहीं अधिकारी, डीएम ने फटकारा