ट्रैफिक होमगार्ड की सतर्कता से टला बड़ा हादसा,कोयले से लदे ट्रक में लगी थी भीषण आग

115

रायबरेली

सीओ सिटी डॉ अंजनी कुमार चतुर्वेदी कि टीम ने जी जान से किया राहत कार्य टला बड़ा हादसा

मामला सोमवार देर रात का है, इलाहाबाद से लखनऊ की ओर जा रहे राजमार्ग पर कोयले लदे ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक धू-धू करके जलने लगा। जिसे देख ट्रैफिक होमगार्ड ज्ञानतीर्थ बाजपेई ने इसकी सूचना अपने उच्च अधिकारियों सहित फायर ब्रिगेड रायबरेली को दी। मौके पर सीओ सिटी डॉ.अंजनी कुमार चतुर्वेदी, क्षेत्राधिकारी सदर, भदोखर सहित मौके पर पुलिस टीम पहुंची। तत्काल फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया जिससे एक बड़ा हादसा टल सका। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने ट्रैफिक होमगार्ड श्री बाजपेई के जज्बे को सलाम किया और उनकी तत्परता को सभी पुलिसकर्मियों में फालो करने की बात कही । ताकि कभी भी कहीं भी कोई बड़ा हादसा न हो सके, और यदि घटना हो भी जाती है तो तत्काल घटनास्थल पर राहत मिल सके।

रिपोर्ट – अनुज मौर्य

Previous articleजनसेवा के लिए कोई सरहद नही-अदिति सिंह
Next articleचोरों ने घर से नगदी और जेवरात किए पार