महराजगंज रायबरेली
डग्गामार वाहन व टैम्पों ड्राइवरों की मनमानी से चैराहे पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। ड्राइवरों की मनमानी का आलम यह है कि कई बार पुलिस व अधिशाषी अधिकारी के निर्देश के बावजूद चैराहों पर सड़क पर ही टैम्पों खड़ाकर सवारियां भरने लगते हैं जिससे चैराहे पर भयंकर जाम लग जाता है। इसी जाम में आये दिन अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक घण्टों फंस जाते हैं फिर भी इन डग्गामार वाहनो व टैम्पों चालकों पर कार्यवाही नही की जा सकी है।
बताते चलें कि महराजगंज से रायबेरली को जाने वाली सवारियों को टैम्पों में भरने के लिए चन्दापुर चैराहे पर व्यवस्था की गयी है परन्तु यह मनमानी टैम्पों ड्राइवर पुलिस चैकी के सामने ही चैराहे पर सवारियां भरते हैं यही नही एक साथ ही चार चार टैम्पों आकर चैराहे पर सड़क पर ही खड़े हो जाते हैं जिससे जाम की स्थिति तो बनती ही है चैराहे के दुकानदारों को भी खासा परेशानी उठानी पड़ती है। दुकानदारों द्वारा टैम्पों खड़ा करने का विरोध करने पर टैम्पो ड्राइवर गाली गलौज तो करते ही है साथ में मारपीट पर भी आमादा हो जाते हैं। मामले में अधिशाषी अधिकारी डा0 राजेश कुमार ने कहा कि टैम्पो स्टैण्ड के लिए जगह निर्धारित है कई बार टैम्पों ड्राइवरों सहित ठेकदारों को भी चेतावनी दी गयी है। अब यदि कोई भी टैम्पों चैराहे पर सवारियां भरते मिला तो उसपर कठोर कार्यवाही की जायेगी।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट