डलमऊ प्रसासन ने भू माफियाओ से मुक्त कराई तालाब की भूमि

173

डलमऊ रायबरेली – भू माफियाओं के चंगुल से राजस्व विभाग ने जमीन मुक्त कराकर बड़ी कार्यवाही की है। प्रशासन और पुलिस बल के द्वारा की गई कार्यवाही के चलते भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा संत पुर में स्थित गाटा संख्या 559 भूमि पर तालाब स्थित है। उक्त भूमि पर गांव के हीएक भूमाफिया द्वारा कब्जा कर लिया गया था। बीते 8 अगस्त को एसडीएम सविता यादव ने भू माफिया को स्वयं कब्जा हटा लेने के लिए नोटिस जारी किया था। परंतु भूमाफिया द्वारा तालाब की भूमि से कब्जा नहीं हटाया गया। सोमवार को एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार प्रतीत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार पुष्पक तोमर ने पुलिस बल और क्षेत्रीय लेखपाल के साथ मौके पर जाकर तालाब की भूमि पर लगे धान की फसल को जेसीबी से हटवा कर भू माफिया के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की है। तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा भू माफिया के विरूद्ध की गई कार्यवाही से भू माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।इस संबंध में एसडीएम सविता यादव ने बताया कि भूमाफिया द्वारा ग्राम सभा में स्थित तालाब की भूमि पर ध्यान लगाकर अवैध रूप से खेती कर रहा था कई बार नोटिस देने के बावजूद भी उसके द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया प्रशासन द्वारा पुलिस बल की मौजूदगी में भू माफिया का अवैध रूप से कब्जा हटा दिया गया है।

विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleलालगंज तहसील प्रशासन एवं भाजपा किसान नेता व उनके सहयोगी संगठनों के बीच गतिरोध हुआ खत्म
Next articleपंचामृत गंगा सेवा समूह के कारसेवकों ने की भव्य गंगा आरती