लालगंज तहसील प्रशासन एवं भाजपा किसान नेता व उनके सहयोगी संगठनों के बीच गतिरोध हुआ खत्म

119

आरोपी लिपिक पर कार्यवाही की संस्तुति व मुकदमा दर्ज करने के आश्वासन के बाद किसान नेता रमेश सिंह का 12 अगस्त को पूर्वघोषित धरना हुआ रद्द

लालगंज/रायबरेली – आज लालगंज तहसील प्रशासन एवं भाजपा किसान नेता रमेश सिंह व उनके सहयोगी संगठनों के मध्य उपजिलाधिकारी लालगंज जीतलाल सैनी के बुलावे पर उनके कक्ष में क्षेत्राधिकारी इंद्रपाल सिंह, तहसीलदार ऋचा सिंह, लालगंज कोतवाली प्रभारी हरिशंकर प्रजापति, चौकी इंचार्ज महेश कुमार यादव की उपस्थिति में कोविड19 नियमों का पालन करते हुए एक पखवाड़े से भी ज्यादा समय से चले आ रहे मंडी समिति में भ्रष्टाचार प्रकरण पर वार्ता हुई। कई चरणों मे चली वार्ता के बाद उपजिलाधिकारी लालगंज व क्षेत्राधिकारी के, भ्रष्टाचार, सेवा नियमावली के विरुद्ध आचरण व किसान नेता रमेश सिंह के साथ अभद्रता व धमकी देने के आरोपी मंडी समिति लिपिक प्रेमबाबू सचान के विरुद्ध जिलाधिकारी को प्रेषित जांच आख्या में कार्यवाही की संस्तुति करने एवं मुकदमा दर्ज कर विभागीय कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद दोनों पक्षों में सहमति बन गयी और किसान नेता रमेश सिंह ने बुद्धिजीवियों व कई सामाजिक संगठनों के समक्ष अपने 12 अगस्त को प्रस्तावित धरने को प्रशासन के अनुरोध पर रद्द कर दिया।

उपजिलाधिकारी कक्ष में दोनों पक्षों के मध्य हुई वार्ता के दौरान उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि शिकायती पक्ष द्वारा मंडी समिति में भ्रष्टाचार व लिपिक प्रेमबाबू सचान के विरुध्द शिकायती पत्र व वायरल हुई ऑडियो के आधार पर कार्यवाही की माँग के बाद जिलाधिकारी महोदया रायबरेली शुभ्रा सक्सेना ने जांच के आदेश दिए थे।जिसके उपरांत प्रकरण की जांच में जो आख्या प्रेषित की गई है उसमें कहा गया है कि प्रकरण के सम्बंध में उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने मंडी समिति सचिव मुकेश जायसवाल व मंडी इंस्पेक्टर रामेन्द्र कुमार से वायरल आडियो के बारे में पूछताछ की गई जिसमे इन दोनों लोगों ने इसके बारे में अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ बता पाने में असमर्थता जताते हुए कहाकि इससे इनका कोई संबंध नहीं है।आरोपी लिपिक प्रेमबाबू सचान से पूछताछ कर वीडियो क्लिप बनाई गई जिसमें प्रेमबाबू ने अस्वस्थ होने के कारण अपना पक्ष रखने में असमर्थता जताते हुए कहाकि वह स्वस्थ होने पर अपना पक्ष रख सकेंगे।उपरोक्त पूछताछ व जांच के आधार पर प्रकरण में अपनी आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित करते हुए उपजिलाधिकारी जीतलाल सैनी ने आख्या में लिखा है कि प्रकरण में शिकायत के बाद आरोपी लिपिक प्रेमबाबू सचान की तैनाती मंडी चेक पोस्ट , वसूली आदि कार्य एवं वित्तीय कार्यों से मुक्त करते हुए कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है।
वायरल ऑडियो व शिकायत के बाद ऑडियो में प्रथमदृष्टया प्रेमबाबू सच्चान की ही आवाज प्रतीत हो रही है जोली इनके द्वारा राजकीय कर्मचारी की सेवा नियमावली के विपरीत आचरण है।अतः लिपिक प्रेमबाबू सच्चान के विरुद्ध कार्यवाही की मेरे द्वारा संस्तुति की जाती है।
दोनों पक्षों के मध्य सफल वार्ता के बाद बैठक समाप्त हो गयी।इस दौरान बैठक में भाजपा किसान नेता रमेश सिंह, भाकियू(टिकैत) के लालगंज अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह, समाजसेवी शीलू सिंह, भाकियू(भानु) जिलाध्यक्ष विपेंद्र सिंह “मन्नी” सुरेश आचार्य, राजेश सिंह फौजी, संस्कार भारती अध्यक्ष वाई पी सिंह, सिद्धार्थ त्रिवेदी, धर्मेन्द्र सिंह, हर्ष चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleचोरों को पीटने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के 7 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
Next articleडलमऊ प्रसासन ने भू माफियाओ से मुक्त कराई तालाब की भूमि