डलमऊ में बन रहे गौशाला का नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने किया निरीक्षण

91

डलमऊ (रायबरेली)। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजनाओं में प्रमुख रूप से गौशाला के रूप में पूरे प्रदेश में आवारा जानवरों को सुरक्षित करने के लिए गौशाला बनवाए जा रहे हैं जिसमें डलमऊ क्षेत्र में मसान घाट के पास गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है जिसको शुक्रवार को नगर पंचायत अध्यक्ष डलमऊ बृजेश दत्त गौड़ व ईओ ने निरीक्षण कर जांच परख की और गौशाला बनवा रहे ठेकेदार को जल्द से जल्द गौशाला का निर्माण को लेकर कर्मचारियों व ठेकेदार को हिदायत दी वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि गौशाला का निर्माण अब तक पूरा हो जाना चाहिए था लेकिन किन्हीं कारणों से गौशाला में कार्य निर्माण देरी से शुरू हो पाया जिसकी वजह से यह देरी हो रही है ।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य रिपोर्ट

Previous articleशराब के लिए चढ गया आम के पेड़ में और हो गई मौत
Next articleकिसान यूनियन ने जनसमस्याओं के लेकर तहसीलदार को दिया ज्ञापन