शराब के लिए चढ गया आम के पेड़ में और हो गई मौत

50

बछरावां (रायबरेली)। स्थानीय थाना क्षेत्र के समोधा गांव निवासी दुर्गा सिंह पुत्र राम कृपाल सिंह की 11000 लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक के भाई गंगाबक्स सिंह व देवी सिंह ने बताया कि उनका भाई किसी उनके भाई से उन लोगों का किसी प्रकार से कोई संबंध नहीं था, वह अक्सर छोटी-मोटी चोरियां कर के पास में ही कच्ची शराब का धंधा करने वाले एक व्यक्ति को दे आता था और बदले में उससे दारू प्राप्त कर लिया करता था । इसी चक्कर में वह राम गोपाल पुत्र श्री राम सिंह की बाग में आम तोड़ने लिए गया था, ताकि वह आमदेकर दारू प्राप्त कर सके। अंधेरा होने के कारण वह देख नहीं सका और पेड़ के पास से होकर गुजर रही 11000 लाइन की चपेट में आ गया और तत्काल उसकी मौत हो गई। मृतक के शरीर का मुआयना करने पर उसके पैर में बिजली के तार के निशान मौजूद पाए गए। भाइयों के अनुसार मृतक विगत 25 तारीख को घर से गायब हुआ था, तब से कोई अता-पता नहीं था। खेतों में जाने वाले ग्रामीणों को जब रामगोपाल की बाग में कुछ गंद का अहसास हुआ, तो उन्होंने पास में जाकर देखा लाश पड़ी हुई थी। तत्काल बछरावां पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची थाना प्रभारी रवेन्द्र सिंह की टीम ने द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत का सही कारण हुआ सही समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मालूम पड़ सकेगा।

रिपोर्ट -अनुज मौर्य/ अनूप कुमार सिंह

Previous articleपहले किया बलात्कार, फिर किया शादी का वादा फिर कर दिया ये
Next articleडलमऊ में बन रहे गौशाला का नगर पंचायत अध्यक्ष व ईओ ने किया निरीक्षण