डायल 1076 होगा प्रभावी और तुरंत होगी कार्यवाही- अतुल सिंह

94

सभी लगाएं अधिक से अधिक पेड धरा को करें हरा-भरा

रायबरेली। ऊंचाहार तहसील के जगतपुर चांदमऊ, धर्मदास पुर, मधवापुर, अलावलपुर मे भाजपा नेता अतुल सिंह ने लोगो की समस्याएँ सुनी, और बृक्षा रोपण किया इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार जनता की भलाई के लिए काम कर रही है।प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान भारत योजना का लाभ सीधे जनता को मिल रहा है।श्री सिंह ने कहा कि 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर अपनी समस्या दर्ज करा सकते हैं और जल्द ही इस पर कार्यवाई होगी।श्री सिंह ने कहा बृक्षारोपण सभी को करना चाहिए।बृक्षो का रख रखाव अपने बच्चो की तरह करना चाहिए।बृक्ष ही जीवन है।सभी को कम से कम पांच बृक्ष लगाने चाहिए।जिससे आने वाली पीढी को पानी और अच्छी हरियाली के साथ साथ पर्यावरण सुरक्षित रहे।इस अवसर पर प्रमुख रुप से भाजपा नेता डी0एन0पाठक,रामदत्त पांडेय, युवा नेता विनायक सिंह,अरुण सिंह, दीपू सिंह चौहान,विजय मिश्रा,जितेन्द्र सिंह,कमलेश सरोज,सुरेन्द्र चौहान, भोला साहू,सन्तोष कुमार,बबलू साहू, इशू बाजपाई,मनोज कुमार यादव, रामदेव साहू,महीप कुमार,आशुतोष कुमार,पंकज यादव आदि बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट अनुज मौर्य /मनीष श्रीवास्तव

Previous articleसर्व शिक्षा अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
Next articleराजकीय बालिका इंटर कालेज में क्षेत्राधिकारी विनीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ बालिका सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान …