डीईओ-एसपी ने गर्भवती महिलाओं की गोदभराई व बच्चों को कराया अन्नप्रासन

114

महिलाएं शत-प्रतिशत मतदान कराना करें सुनिश्चित : डीएम

रायबरेली । फिरोजगांधी डिग्री कालेज के आडिटोरियम में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों/सहायिका एसो0 द्वारा गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का अन्नप्रासन जिलाधिकारी नेहा शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह द्वारा बच्चों को खीर खिलाकर व महिलाओं को गोदभराई सामग्री देकर कार्यक्रम का शुभारम्भ कर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना भी की। इस मौके पर अपर जिला अधिकारी (वि0रा0) डा0 राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम शशांक त्रिपाठी, सीएमओं डा0 डी0के0 सिंह, बीएसए पीएन सिंह, डीपीओं, इफ्तिखार खां, मो0 राशिद, एडी सूचना प्रमोद कुमार आदि ने इस मौके पर बच्चों के परिजन मामा आदि की भी भूमिका निर्वहन कर बच्चों को आर्शिवाद दिया। गर्भवती माताओं की बहन व मौसी के रूप में ब्रॉड एम्बेसडर डा0 श्रेया, स्नेहलता त्रिवेदी, प्रियंका अवस्थी आदि महिलाओं ने भूमिका अदा कर ढोलक, मजीरा आदि बजाकर खुशी जाहिर की।

जिलाधिकारी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में जज्चा-बच्चा की देख भाल करना बहुत जरूरी है पोषण युक्त भोजन लिया जाये ताकि कुपोषण से बचा जा सके। यदि कोई महिला या बच्चा कुपोषित है तो डीपीओं, सीडीपीओ, आगंनबाड़ी कार्यकत्री पंजीरी, दलिया आदि देकर सुपोषित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नेहा शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार ने आडिटोरियम हाल से महिलाओं की मतदाता जागरूकता रैली, रथ, व एल0ई0डी0 वैन तथा अन्य मतदाता जागरूकता सम्बन्धी वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रवाना के समय जिलाधिकारी स्वयं पैदल सुपर मार्केट तक गई। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कहा कि परस्पर सहयोग और जागरूकता से हम अपने लक्ष्यों को पूरा कर सकते है। लक्ष्य अभी हमारा यही है कि हम 6 मई को अधिक से अधिक मतदान कराकर जनपद को मतदान में सर्वप्रथम स्थान दिलायें यह भी तभी सम्भव हो सकता है जब हम दूरदराज क्षेत्रों में जाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सुनिश्चित कराकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक कराये।

पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने भी कहा कि होने वाले 6 मई को महा मतदान पर्व पर सभी का भाग लेना है जनपद में मतदान विगत निर्वाचन में 52 प्रतिशत रहा है इसे शतप्रतिशत कराना है। कार्यक्रम को स्वीप की ब्राड अम्बेसडर डा0 श्रेया, एडीएम एफआर डा0 राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम शशांक त्रिपाठी, उपस्थित महिलाओं से कहा कि अब समय कम है। अतः जागरूकता के कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। 6 मई को प्रातः 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक जनपद के समस्त मतदान केन्द्रों पर मतदान आयोजित किया जायेगा। जिसमें अधिक से अधिक आमजन मतदाताओं की भागेदारी सुनिश्चित कराई जानी जरूरी है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में आगनबाड़ी महिलाए एवं कार्यकत्री कई समाज सेवी व वरिष्ठजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एसएस पाण्डेय द्वारा किया गया।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleनिर्वाचन ड्यूटी में लगी महिलाओं के बच्चों की उचित देखभाल के लिए किये गये ये इन्तेजाम
Next articleकड़क धूप और तेज अंधड़ भी न पस्त कर सके दिव्यांग बच्चों का हौसला