डीएम-एसपी ने पुलिस हाकी प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ

32

खेलों में प्रतिभाग से खेल भावना को बढावा मिलनें के साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना भी होती है जाग्रत : नेहा शर्मा

रायबरेली । मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित अन्तरजनपदीय पुलिस हाकी प्रतियोगिता का जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि खेलां में प्रतिभाग से खेल भावना को बढावा मिलनें के साथ ही स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जहां जाग्रत होती है वही खेलकूद, स्वस्थ मनोरंजन के मनमस्तिक को सक्रिय कर शरीर को भी स्वस्थ व मजबूत करने में सहायक होने के साथ ही विकास व आगे बढ़ाने में भी सहायक होता है। किसी प्रतियोगिता/खेल में अव्वल आना के साथ-साथ प्रतियोगिता/खेल में प्रतिभाग कराना, सहभागिता दिखाने का भी अपना एक महत्व होता है जोकि सहभागिता खेल भावना व प्रतिर्स्पधा को भी बढाने में सहायक होती है। पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी प्रतियोगिता को हमेशा एक प्रतिद्वंदी की तरह न खेलकर, खेल की भावना से खेले और हारने पर आगे विशेष तैयारियां करके जीतने के उद्देश्य से खेलें। जिससे आपसी संदभाव बढता है। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कबूतर एवं गुब्बारे उड़ाकर पुलिस हाकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। विभिन्न जनपदों से आये हुए खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया।

अनुज मौर्य /पवन मौर्य रिपोर्ट

Previous articleअज्ञात युवक का शव नहर से मिलने मचा हड़कंप
Next articleशिक्षिका की सूझबूझ से चालबाजो के मंसूबे हुए ढ़ेर