प्रतापगढ। पुलिस कप्तान अभिषेक ने मातहतो को खुले मीटिंग में कहा था कि तीन तीन दिन का रिवार्ड लीव जिले के सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल 15 जनवरी तक प्रदान किया जाय । लेकिन यह आदेश पुलिसकर्मियों को उनके अफसरों द्वारा रद्दी की टोकरी मे डालकर डियुटी पर रह ने के लिए मजबूर किया जा रहा है जब कि डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा 5 दिन का रिवार्ड लीव दिया गया था। जो पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन कर दिया ।वहीं थानाधयक्षो ने शून्य कर दिया । वही काट कटौवल मे माहिर प्रतापगढ जिले के पुलिस अफसर शाही मे उड़ रही डी जीपी के आदेशों की धज्जियां।
अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट