डी जी पी उत्तर प्रदेश के आदेशों की अवहेलना हो रही हैं जनपद प्रतापगढ मे

56

प्रतापगढ। पुलिस कप्तान अभिषेक ने मातहतो को खुले मीटिंग में कहा था कि तीन तीन दिन का रिवार्ड लीव जिले के सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल 15 जनवरी तक प्रदान किया जाय । लेकिन यह आदेश पुलिसकर्मियों को उनके अफसरों द्वारा रद्दी की टोकरी मे डालकर डियुटी पर रह ने के लिए मजबूर किया जा रहा है जब कि डीजीपी उत्तर प्रदेश द्वारा 5 दिन का रिवार्ड लीव दिया गया था। जो पुलिस अधीक्षक ने तीन दिन कर दिया ।वहीं थानाधयक्षो ने शून्य कर दिया । वही काट कटौवल मे माहिर प्रतापगढ जिले के पुलिस अफसर शाही मे उड़ रही डी जीपी के आदेशों की धज्जियां।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleदर्द से परेशान महिला ने खाया जहरीला पदार्थ
Next articleदरोगा पर लगा रेप पीड़िता को धमकाने व मुकदमा वापस लेने का आरोप