ड्राइविंग के साथ ही समुद्र राइडिंग का अगर लेना है मजा तो आ जाइये यहां

504

जगतपुर से गुजर रहे हैं तो गोवा समुद्र में राइडिंग जैसी फीलिंग्स ड्राइविंग में मिलेगी आपको

हाईवे पर जल निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था ,गड्ढों में जलभराव के कारण अचेत होकर गिर रहे हैं राहगीर,प्रयागराज- लखनऊ हाईवे पर ड्राइविंग के साथ ही समुद्र राइडिंग का मजा


जगतपुर (रायबरेली) मनोहरगंज क्षेत्र का एक हद प्रयागराज- लखनऊ हाईवे पर आकर खत्म होता है। यहां बारिश का पानी राजनीति की भेंट चढ गया। यहां गैर जनपदों और गांव से निकलकर कमाने आए लोग सड़क के किनारे घर बनवा कर रहने वाले लोग राजनीतिक खुरपेची का शिकार हो रहे हैं । स्थानीय लोगों ने बताया है कि एक ओर तो पाइप डलवाकर चेंबर तक की व्यवस्था करवा दी थी पर दूसरी ओर पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं कराई गई। जिस कारण बारिश का पानी नहीं निकलता और जलभराव होता है। मुहल्लेवासी समस्या झेल रहे हैं । कस्बे के शुरुआती छोर मंजू ब्यूटी पार्लर के सामने सड़क पर लगभग दो सौ मीटर हाइवे पर जलभराव की भारी समस्या है सड़क पर पानी भर जाता है जिससे होकर वीआईपी वाहन भी गुजरते हैं पर इस अव्यवस्था को शायद मंहगी गाड़ियों पर बैठे मोटा चश्मा पहने होने के कारण महकमे के लोगों की निगाहें नही देख पाती। क्योंकि वह बंद शीशे और एसी में बैठे हुए बारिश का मजा लेते हुए निकल जाते हैं। ये जगतपुर में ही गोवा समुद्र राइडिंग का आनंद प्राप्त कर लेते हैं। पर पास से ही गुजरने वाले पैदल और साइकिल से जाने वालों राहगीरों के ऊपर छपाक से गंदा बरसाती पानी पडता है तो गंदे पानी से नहाए लोग सरकार को मनभर कोसते है। जलभराव की भारी दिक्कत हो रही है और यह दिक्कत इतनी बढ़ गई है कि अविजित द्विवेदी, मनीष श्रीवास्तव, रमेश मौर्य, अमित त्रिवेदी के घर में अन्दर तक गंदा बरसात का पानी भर गया है जिससे संक्रमण रोगों के होने का खतरा भी काफी बढ़ गया देखने वाली बात यह है कि लोक निर्माण विभाग के लोग भी इस ओर नजर डालने को तैयार नहीं है जिसके कारण सड़क पर गड्ढा भी हो गया है। गड्ढे में पानी भर जाने की वजह से लोग मुंह के बल गिर रहे हैं यदि समय रहते कोई रास्ता नहीं निकाला गया तो समस्या और जटिल हो जाएगी। स्थानीय लोगों ने जल्द ही समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट

Previous articleपत्रकार शुलभ श्रीवास्तव के परिवार को न्याय मिलने तक पत्रकारों का आंदोलन रहेगा जारी:- उपजा
Next articleकेवल सपनो में ही हैं स्वच्छता अभियान, जमीनी हकीकत कुछ और हैं