तस्करो की हमसफ़र बनी वन विभाग,डीएफओ की फटकार के बाद भी रेंजर बने वन माफियाओ के सलाहकार

63

सलोन,रायबरेली।सलोन कोतवाली क्षेत्र के हरे-भरे बागों पर तस्करों की नजर लग गई है।तस्कर द्वारा वनों की अवैध कटाई बेधड़क की जारी है। क्षेत्र के ग्राम सभा बरवालिया मे
वन रेंजर की सरपरस्ती में लगातार चौथे दिन आधा दर्जन हरे महुआ के पेड़ों की कटान बदस्तूर जारी रहा।वही अवैध पेड़ो की कटान पर रेंजर ने जानकारी नही होने का हवाला देकर फोन काट दिया।जबकि हरे पेड़ो की कटान पर दो दिन पूर्व ही डीएफओ ने रेंजर को कड़ी फटकार लगाते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।सलोन कोतवाली क्षेत्र से सटे गांव बरवालिया में दिन दहाड़े हरे महुआ के आधा दर्जन पेड़ो को वन तस्करों ने काट कर गिरा दिया।ग्रामीणों ने बताया कि लकड़ी तस्कर बेखौफ होकर पेड़ों की कटान कर रहे है।ग्रामीणों के मुताबिक ग्राम सभा बरवालिया के पँचायत भवन के सामने स्थित एक युवक की बाग से शहजादपुर के वन तस्कर द्वारा शनिवार रात से महुआ के पेड़ की कटान कराई जा रही है।बुधवार तक आधा दर्जन हरे महुआ के पेड़ की कटान कर हाइड्रा से लकड़ी लोड करवाई जा रही थी।जबकि अगल बगल के अन्य पेड़ो की कटान की तैयारी चल रही थी।विदित हो कि वन विभाग कर्मियों की मिली भगत से क्षेत्र में इन दिनों कटान बदस्तूर जारी है। जब कटान/तस्करी की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंचती हैं, तो आनन-फानन में कारवाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है।सूत्रों की माने तो बीते चार पांच दिन के अंदर ट्रक द्वारा अवैध लकड़ी रात के अंधेरे में बार्डर पार कराई गई है।

प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleराशनकार्ड से परिवार के सदस्यों के नाम ही हो गए गायब,कार्डधारक हो रहे परेशान
Next articleघर से शौच के लिए निकली युवती लापता