तहसील दिवस में ‘सामना’ का हुआ विमोचन

141
Raebareli News: तहसील दिवस में ‘सामना’ का हुआ विमोचन

महाराजगंज (रायबरेली)। एसडीएम शालिनी प्रभाकर और सीओ गोपीनाथ सोनी के नेतृत्व में तहसील दिवस सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कुल 55 शिकायती पत्र आए जिनमें 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो गया। 31 शिकायतें राजस्व, 12 विकास, व बाकी अन्य विभागों से थी। एसडीएम शालनी प्रभाकर ने समाधान दिवस में आई शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि तय समय के अन्दर शिकायतों का शिकायतों का निस्तारण किया जाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। तहसील दिवस में पहुंचे बछरावां के विधायक रामनरेश रावत ने भी फरियादियों की  शिकायतों को सुना और अधिकारियों से  समस्या का समाधान करने के लिए कहा। इस दौरान  बिजली विभाग में तैनात इंजी. आशीष श्रीवास्तव द्वारा लिखी गई  किताब  ‘सामना’ का भी विमोचन किया गया। उन्होंने किताब में लिखे गए वर्णन के बारे में बताते हुए कहा कि एक सैनिक जो अपनी जान की बाजी लगा देता है देश को बचाने में सुर्खियों में नहीं आ पाता। लोग उसको तब जानते हैं जब उस पर कोई मूवी बनती है। यह किताब इसी पर आधारित है। इस मौके पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह, एनटी आरके वर्मा, पूर्ति निरीक्षक मोबिनुद्दीन सिद्दीकी के अलावां विद्युत विभाग, जल निगम, समाज कल्याण के अधिकारी मौजूद रहे।

Previous articleडीएम-एसपी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए निर्देश
Next articleबच्चों को लगाए गए टीके