तहसील लालगंज के ग्राम छतऊ का पुरवा को किया गया सील, मजिस्ट्रेट तैनात किये गये

79

प्रतापगढ़
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने अवगत कराया है कि नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम छतऊ का पुरवा, पो0-ढिंगवस थाना व तहसील लालगंज निवासी बड़े लाल कोरी पुत्र रामधन कोरी के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन स्थलों को अस्थाई रूप से सील किये जाने एवं परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया गया है। जिलाधिकारी ने हॉट स्पाट क्षेत्र ग्राम छतऊ का पुरवा में मजिस्ट्रेट के रूप में यहां पर जगदीश नारायण इण्टर कालेज ढिंगवस के प्रवक्ता अनूप कुमार पाण्डेय 8726890484 तथा अमर बहादुर यादव 9670014010 की तैनाती की गयी है।

अवनीश कुमार मिश्रा रिपोर्ट

Previous articleऔर जब नशेड़ी बोलेरो चालक बन गया राहगीरों के लिए यमराज
Next articleऔर जब पति पत्नी निकल गए कोरोना पॉजिटिव