ताबड़तोड़ चोरियों से क्षेत्र में मची है दहशत

330

ग्राम प्रधान के घर लाखों का माल साफ कर चोरों ने लगाई आग

महराजगंज (रायबरेली)। क्षेत्र में हो रही ताबड़तोड़ चोरी ने पुलिस की भूमिका पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। जहां कप्तान घटनाओं का खुलासा कर जिले में पुलिस की मुस्तैदी को लेकर चर्चा में है। वहीं कोतवाली पुलिस की निष्क्रियता चोरों के हौसले को बुलंद किये हैं। ताजा मामला हसनगंज मजरे ओया गांव के मौजूदा प्रधान अशोक यादव के घर का है। जहां बीती रात चोरों ने कमरे का दरवाजा तोड़ लाखों के सोने चांदी के आभूषण व नगदी उठा ले गये। जिस पर हर बार की तरह कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इतिश्री की है।
घटना बीती रात की है अपने परिवार के साथ बरामदे में सो रहे अशोक ने कोतवाली पुलिस को बताया की अज्ञात चोरों ने छत से होकर आंगन में आकर कमरे का ताला तोड़ दिया और अंदर जाकर अलमारी का ताला तोडक़र जेवरात नगदी व अन्य कीमती सामान उठा ले गए जिसमें नवविवाहिता बहन के सामान में सोने के आभूषण में हार, माला, टप्पस, माथबेदी, बेसर, दो नथ व चांदी के आभूषण में हाफ पेटी, एक जोड़ी पायल, छागल, पत्नी की सोने की झुमकी, तीन माला, चार अंगूठी, तीन नथ, चांदी के चार जोड़ी पायल, पांच जोड़ी मीना व 30 हजार रुपया नगद ले कर फरार हो गये। प्रधान ने बताया की इस दौरान चोरों ने कपड़ों में आग भी लगा दी। जिसके धुएं व बदबू से परिजनों की आंख खुली। जिस पर सभी आग बुझाने कमरे की तरफ दौड़े जहां सारा सामान बिखरा हुआ मिला व बक्सों व अलमारी के ताले टूटे मिले व समान का कहीं कोई अता पता न चल सका। फिलहाल प्रधान की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी गोपीनाथ सोनी ने कहा की पुलिस वारदात को गम्भीरता से लेते हुए जल्द चोरों को पकड़ घटना का खुलासा करेगी। इस दौरान मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक रामलाल अकेला ने परिवार को सांत्वना देते हुए कहा की कोतवाली पुलिस जल्द चोरों को पकड़ सामान की बरामदगी कराये जिससे लोगों का विश्वास पुलिस पर बना रहे।

Previous articleके.वी. की जर्जर बिल्डिंग देख सन्न रह गई एसडीएम
Next articleपवन किशोर ने लिया ईओ का चार्ज