रायबरेली। जहां एक तरफ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा अपरोपियों व अपराधों पर अंकुश लगाने में निरंतर प्रयासरत हैं वही मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मालिकमऊ चैराहे के पास बने माॅडल शाप के बगल में बनी हुई दुकानों में व आसपास की दुकानों में लगातार बढ़ रही चोरियां नए प्रभारी निरीक्षक को चुनौती दे रही हैं।एक माह के भीतर करीब 25 दुकानों के ताले टूटे व कई दुकानों में चोरों ने लाखों के माल सहित काउंटर में रखे कैश को पार कर दिया वही कुछ दुकानों में सेंटर लाॅक होने की वजह से चोर सिर्फ उन दुकानों के ताले तोड़ पाए। बताते चलें कि मिल एरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मलिकमऊ माॅडल शाॅप के बगल में बनी आठ दुकानों में बीती रात फिर हजारों की चोरी हो गई। फिर कुछ के ताले टूटे और और चोरों ने हजारों के माल सहित कैश को पार कर दिया। वहीं इन चोरों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न होने से दो दर्जन से अधिक दुकानदारों ने थाने में पहुंच कर ज्ञापन दिया। संगीत चैधरी पुत्र राम अधार, राकेश सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, अनिल कुमार गुप्ता, गोलू, सोनू, मोहम्मद इरशाद, प्रेम कुमार, कौशल, अतुल शुक्ला सहित दर्जनों दुकानदारों ने थाने में पहुंच कर चोरों पर कार्यवाही की मांग की। फिलहाल पुलिस ने शिकायती पत्र लेकर जांच शुरू कर दिया है। प्रार्थना पत्र मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर पड़ताल में लग गई।